Jind News:आम आदमी कार्यकर्ताओं ने शहर में किया प्रदर्शन

0
107
Common man workers demonstrated in the city
प्रदर्शन करते हुए आप कार्यकर्ता।

(Jind News)जींद। आप कार्यकर्ताओं ने सोमवार को हरियाणा प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था के रोष स्वरूप शहर में प्रदर्शन किया और फिर लघु सचिवालय पहुंच कर डीसी कार्यालय में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीटीएम स्टैनो सतीश कुमार को सौंपा।

हरियाणा प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर जताया रोष

प्रदर्शन से पहले आप कार्यकर्ता जिला प्रधान वजीर ढांडा के नेतृत्व में रानी तालाब स्थित अंबेडकर चौक पर एकत्रित हुए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था के हालात बिगड़ रहे हैं। हरियाणा में खुलेआम जंगलराज चल रहा है, सरेआम गोलियां चलाने की ऐसी वीडियो सामने आ रही है जैसे कोई फिल्म की शूटिंग चल रही हो। हरियाणा फिरौती हड़पने वाला का अपराधिक सेफ जोन बन चुका है। हर रोज पूरे हरियाणा में व्यापारियों से फिरौती मांगी जा रही है। यह रोजमर्रा का कार्य बन चुका है। ऐसी अपराधी घटनाएं सामने आ रही हैं। हिसार की ऑटो मार्केट में पिछले पांच-छह दिनों में तीन व्यापारियों से फिरौती मांगी जा चुकी है। दो व्यापारियों से पांच व दो करोड़ की फिरौती मांगने की घटना के बाद अब ऑटो मार्केट के ही तीसरे व्यापारी से दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। इन सभी अपराधी घटनाओं से पूरे प्रदेश के व्यापारियों में दहशत का माहौल पैदा हो चुका है।

डर के साये में हैं व्यापारी

पुलिस कोई सख्त कार्रवाई नही कर पा रही है। जिससे व्यापारी डर के साये में हैं। सरकार व्यापारियों पर हो रहे अपराध को रोकने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नही कर पा रही है। जिससे साफ दिखता है कि हरियाणा लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। उन्होंने मांग की कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर को तुरंत प्रभाव से दुरुस्त किया जाए, अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और व्यापारियों को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए ताकि प्रदेश के व्यापारियों में डर और भय का माहौल खत्म हो सके। बाद में आप कार्यकर्ताओं ने लघु सचिवालय पहुंच कर सीटीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।