Jind News : इंडस स्कूल में करवा चौथ पर रंगारंग कार्यक्रम की धूम

0
109
Colourful program organized on Karva Chauth in Indus School
कार्यक्रम में भाग लेते हुए अभिभावक व बच्चे।

(Jind News) जींद। इंडस पब्लिक स्कूल प्रांगण में करवा चौथ के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विषय के अनुरूप कला-विषेशज्ञ और समाज सेविका सुनीता पांचाल ने शिरकत की। इंडस ग्रुप के निदेशक सुभाष श्योराण, स्कूल निदेशिका रचना श्योराण, स्कूल प्राचार्या अरूणा शर्मा, उपप्राचार्य प्रवीन कुमार, मुख्याध्यापिका गुरमीत कौर ने मुख्यअतिथि का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में कक्षा तीसरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों की माताओं को आमंत्रित किया गया।

उन्होंने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। इसमें नृत्य, गीत, अंत्याक्षरी, विभिन्न तरह के खेल आदि प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि सुनीता पांचाल, इंडस ग्रुप और स्कूल के सभी स्वागतकर्ता सदस्यों ने दीप प्रज्वलित करके किया।

इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों की माताओं के साथ-साथ विद्यालय की अध्यापिकाओं ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए करवा चौथ की परंपरा से अवगत करवाया तथा हरियाणवी, राजस्थानी नृत्य के साथ-साथ भंगड़ा, गिद्दा आदि से इस कार्यक्रम में पंजाबी तड़का नृत्य के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति दी। कैट वॉक के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ परिधान का चयन किया गया।

इन प्रतियोगिताओं में दो बैस्ट नृत्य, एक बैस्ट प्रसनैलेटी और एक बैस्ट परिधान विजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि सुनीता पांचाल ने कहा कि करवा चौथ के अवसर पर विद्यालय की तरफ से एक अनौखा और सराहनीय कदम हैद्ध इससे महिलाओं में जोष और उत्साह के साथ-साथ सम्मान को भी बढ़ावा देना है। विद्यालय की प्राचार्या अरूणा शर्मा ने करवा चौथ के पर्व पर सभी महिलाओं को बधाई दी और इसके महत्व पर प्रकाष डालते हुए कहा कि यह व्रत पत्नी अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती है। इस अवसर पर सभी महिलाओं में उत्साह दिखाई देता है। यह एक भारतीय संस्कृति का हिस्सा है।

इस पर्व में पति-पत्नी के पवित्र रिष्ते को भी दर्शाया गया है। इंडस स्कूल में विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों के लिए भी इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें: Jind News : डाहौला में दरगाह पट्टी कालोनी के लोगों को सात महीने से पीने के पानी के लाले, लोगों ने जताया रोष