Jind News : भिवानी रोड अंडरपास का निर्माण कार्य रूकने पर कालोनीवासीवासियों ने दिया धरना

0
170
Colony residents staged a sit-in protest after the construction work of Bhiwani Road underpass was stopped
मांगों को लेकर धरना देते हुए कालोनीवासी।

(Jind News) जींद। भिवानी रोड अंडरपास का निर्माण कार्य रूकने के रोष स्वरूप रविवार को आसपास की कालोनियों के लोगों, व्यापारियों ने धरना दिया। धरने का नेतृत्व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान महाबीर कंप्यूटर ने किया। मंच का संचालन हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के उप प्रधान आईडी गोयल ने किया। महाबीर कंप्यूटर ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि भिवानी रोड अंडरपास का निर्माण कार्य पिछले लगभग दो वर्षों से रूका हुआ है लेकिन शासन व प्रशासन, रेलवे विभाग तथा जींद विधायक इसकी तरफ  कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। भिवानी रोड अंडरपास का निर्माण कार्य रूकने के संबंध में महाबीर कंप्यूटर ने कहा कि आसपास की कालोनीवासियों का दम घुट रहा है। यहां के हालात बद से बदतर हो रहे हैं।

सीवरेज तथा बरसाती नाली लगभग दो वर्षों से बंद पड़े

शासन व प्रशासन तथा रेल विभाग की नाकामी की वजह से बिना गेट की जेल बन गई है और यहां के सीवरेज तथा बरसाती नाली लगभग दो वर्षों से बंद पड़े हैं। जिसके कारण सीवरेज का गंदा पानी सड़कों तथा घरों में घुस जाता है। जिसके कारण महामारी फैलने से ग्रस्त हो चुके हैं और सर्विस रोड न बनने के कारण गड्ढों में गिर कर कई बुजुर्ग एवं बच्चे चोटिल भी हो चुके हैं लेकिन बडे दुख की बात है कि कुंभकरण की नींद सोए हुए शासन, प्रशासन तथा रेल विभाग इसकी तरफ  कोई ध्यान नहीं दे रहा है। रेलवे विभाग की नाकामी की वजह से कालोनी की तंग गलियों में व्यवस्था बिल्कुल चरमराई हुई है और कालोनीवासी अपने मकान व दुकान बेचने में मजबूर हो गए हैं। इसके अतिरिक्त शासन, प्रशासन व रेलवे विभाग द्वारा अण्डरपास की ड्राइंग गलत होने की वजह से कालोनीवासी आम सुविधाओं से वंचित हो गए हैं। अगर वहां पर कोई अप्रिय घटना घटती है तो ना तो कोई वहां एंबुलेंस गाड़ी जा सकती है, जिसकी जिम्मेवारी शासन, प्रशासन व रेलवे विभाग, हरियाणा सरकार है। महाबीर कंप्यूटर ने कहा कि आज धरने देकर कुंभकरण की नींद सोए हुए शासन, प्रशासन, रेलवे विभाग को जगाने का काम किया गया है। महाबीर कंप्यूटर ने कहा कि जब तक रेलवे विभाग अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू नही करते तब तक वो चैन से नही बैठेंगे।

अगर जींद विधायक में काम कराने की क्षमता है तो भिवानी रोड अंडरपास का निर्माण कार्य के लिए दिल से लग जाएं। कालोनीवासी उनका स्वागत करने के लिए तैयार हंै। उन्होंने यह भी बताया कि अंडरपास आगामी आंदोलन की ठोस रणनीति बनेगी और यह आंदोलन जारी रहेगा। धरने पर निर्णय लिया गया कि आगामी चार अगस्त रविवार को घासीराम धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस मौके पर बीएस गर्ग, राकेश सिंगल,  सुरेश गर्ग, राकेश तायल, अनिल गर्ग, आनंद जैन, राजकुमार गर्ग, रामकुमार, राधेश्याम, जयभगवान रेढू, रमेश बंसल, विनोद दीक्षित, वजीर हलवाई, रामपाल हलवाई, महीपाल शर्मा, डा. रजनीश जैन ने धरने का समर्थन किया।

बारिश के मौसम के चलते रूका भिवानी रोड अंडरपास का कार्य : डॉ. मिड्ढा

जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि कुछ लोग भिवानी रोड अंडरपास निर्माण कार्य को लेकर भ्रांतियां फैलाने का काम कर रहे हैं। जोकि सही नही है। सच्चाई तो यह है कि अंडरपास निर्माण का कार्य रेलवे विभाग द्वारा बारिश का मौसक होने के चलते कुछ समय के लिए रोका गया है ताकि काम करते हुए किसी तरह की कोई जान-माल की हानि न हो। जैसे ही मौसम कुछ ठीक होगा, वैसे ही रेलवे द्वारा अंडरपास निर्माण कार्य को शुरू कर दिया जाएगा। विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा रविवार को जींद विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों से मिले और उनकी समस्याओं को सुन संबंधित विभाग के अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से निदान का आश्वासन दिया।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : एनएचएम के तहत लगे कर्मियों की हडताल तीसरे दिन भी जारी

यह भी पढ़ें: Jind News : कंप्यूटर लैब सहायकों ने मांगों को लेकर धरना दिया

 यह भी पढ़ें: Jind News : हर सोमवार को सावन में शिव की पूजा से मिलता है विशेष लाभ : भारतेंदू शास्त्री