Jind News : सीएम नायब सैनी ने आढ़त बढ़ाने के नाम पर आढ़तियों से किया झूठा वायदा : दुष्यंत चौटाला

0
76
CM Naib Saini made false promises to commission agents in the name of increasing commission : Dushyant Chautala
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दुष्यंत चौटाला।

(Jind News) जींद। लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को उचाना हलके के दौरे पर पूर्व डिप्टी सीएम एवं उचाना विधायक दुष्यंत चौटाला रहे। उचाना मंडी में लेबर शैड के नीचे लोगों को संबोधित करने के बाद पत्रकार वार्ता में कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी ने बीते दिनों आढ़तियों से मीटिंग करके धान पर आढ़त बढ़ाने की घोषणा की। सीएम ने बहुत बड़ा झूठा वायदा आढ़तियों से किया है इसको सभी आढ़ती समझ भी रह है। धान की परचेज नवंबर में शुरू होती है उस समय अगली सरकार बन चुकी होती है। जो 10 फसलें एमएसपी पर खरीदने की सीएम ने घोषणा की है उसमें से जूट, नारियल सहित कई फसलों का हरियाणा के किसानों से कोई लेना-देना नहीं है।

निरंतर अपराध बढ़ रहे है अपराध की वारदातों में इजाफा हो रहा

बिना बीरेंद्र सिंह का नाम लेते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मैं तो पहले ही कहता था कि उचाना से चुनाव लडूगां अब उनसे पूछ लो कि वो मैदान छोड़ कर भागेगे की नहीं। मेरा पर वो शक करते थे मुझे अपने ऊपर शक नहीं हुआ। मुझे उन पर शक होने लगा है कि ये देखते हुए कि मैं मैदान में आया गया कहीं वो मैदान छोड़ कर न भाग जाए। आज न राम राजी न राज राजी। न तो बारिश हो रही न किसान के खेत मे पानी आ रहा। आज हरियाणा नॉन स्टॉप अपराध में आगे है। निरंतर अपराध बढ़ रहे है अपराध की वारदातों में इजाफा हो रहा है।  दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हॉकी टीम के सभी खिलाडिय़ों एवं नीरज को बधाई देता हॅूं जो रजत, कांस्य पद भारत के लिए जीत कर लाए है। हरियाणा का जो योगदान रहा है बहुमूल्य इस बा रहा है। शूटिंग के दोनों मेडल, एथलेक्टिस और हॉकी के अंदर बहुत बड़ा योगदान हरियाणा का है। हरियाणा ने साबित कर दिया कि पहले 33 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तक मेडल का हिस्सा थे अब तो 100 प्रतिशत बने। ये बहुत बड़ी बात है कि देश की आबादी के 2 प्रतिशत वाले प्रदेश 100 प्रतिशत मेडल लेकर आता है ये गर्व की बात है। खेलों इंडिया में भेदभाव हरियाणा के साथ हुआ है। जहां 40 प्रतिशत खेल इंडिया का बजट एक प्रदेश को दिया गया। जो प्रदेश मेडल लाता है उसमें कटौती की गई। खेलों इंडिया का बराबर बजट मेडल के हिसाब से मिले। इस मौके पर जोरा सिंह डूमरखा, राजेश जैन, वीरेंद्र कौशिक सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Gurugram News :स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन