- भार्गव की सनातन संस्कृति को बढावा देने की अलख को सीएम ने सराहा
(Jind News) जींद। सेक्टर आठ निवासी 16 वर्षीय भार्गव ने रविवार को उचाना खंड के गांव पालवा आए मुख्यमंत्री नायब सैनी को हस्तलिखित संत शिरोमणी धन्ना भगत की जीवनी फे्रम करवा कर दी। भार्गव अपनी सुंदर लेखनी के माध्यम से वैदिक मंत्र, गुरू मंत्र, मां दुर्गा आरती लिखते हैं और फिर उन्हें माता-पिता की मदद से फ्रेम करवाया और निशुल्क वितरित करते हैं ताकि सनातन संस्कृति को बढावा मिल सके।
अध्यापक पिता नरेश कुमार ने बताया कि भार्गव ने मकान के मुहुर्त, विवाह समारोह, वैदिक मंत्र, भगवान श्री राम स्तुति, गुरू मंत्र, कल्याण मंत्र, भगवान गणेश मंत्र, मां दुर्गा स्तुति, भगवान शंकर स्तुति, मां दुर्गा आरती, मां सरस्वती वंदना, देशभक्ति गीत, भगवान धनवंतरी की स्तुति, हनुमान चालीसा, हनुमान मंत्र स्वयं अपने हाथ से रंगीन पेन के माध्यम से लिखते हैं। बाकायदा इन्हें फ्रेम में जुडवाते हैं।
सीएम ने प्रशंसा की
फिर घर-घर जाकर या सामूहिक कार्यक्रमों वितरित करते हैं। सीएम नायब सैनी को भी स्तलिखित संत शिरोमणी धन्ना भगत की जीवनी फे्रम करवा कर भेंट की। भार्गव की सनातन संस्कृति को बढावा देने की इस अलख की सीएम ने प्रशंसा की है। भार्गव ने बताया कि सनातन संस्कृति और अध्यात्मक को बढावा देने के लिए वो लगातार प्रयास कर रहे हैं। उनका प्रयास है कि परिवार के सभी सदस्य एकसाथ वैदिक मंत्रों, भगवान वंदना को एकसाथ पढ़ें और उसे कंठस्थ करें। इन संस्कारों को वो अपने जीवन में उतारें।
यह भी पढ़ें : Jind News : अवैध संबंधों में पत्नी बनी बाधा तो पति ने प्रमिका संग किया एसिड अटैक