Jind News : सीएम फ्ंलाइंग ने नई अनाज मंडी में मारा छापा

0
78
Jind News : सीएम फ्ंलाइंग ने नई अनाज मंडी में मारा छापा
जांच करते हुए सीएम फ्लाइंग टीम सदस्य।
  • नई अनाज मंडी की दो फर्मों में मिली अनियमितता
  • दोनो फर्मों को लगाया 68 हजार 50 रुपये का जुर्माना, मौके पर वसूले

(Jind News) जींद। मुख्यमंत्री उडऩ दस्ते ने शुक्रवार को नई अनाज मंडी में छापेमारी की और मार्केट कमेटी के रिकार्ड को भी खंगाला। छापेमारी के दौरान दो फर्मों के रिकार्ड में खामियां पाई गई। मार्केट फीस की भी चोरी पाई गई। जिस मार्केट कमेटी ने दोनों फर्मों को 68 हजार 50 हजार रुपये जुर्माना लगाते हुए उसे वसूला भी किया। सीएम फ्लाइंग ने विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दी है। आगामी कार्रवाई मार्केटिंग बार्ड द्वारा अमल में लाई जाएगी।

आढ़तियों द्वारा धान का अवैध स्टॉक किया गया

सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि नई अनाज मंडी में बिना गेट पास तथा बिना मार्केट फीस के फसलों को बेचा जा रहा है। आढ़तियों द्वारा धान का अवैध स्टॉक किया गया है। जिसके आधार सीएम फ्लाइंग के सब इंसपेक्टर सतपाल सिंह, चरण सिंह, नरेश की संयुक्त टीम का गठन किया गया। जिसमें जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी अभिनव वालिया भी शामिल हुए। सबसे पहले टीम ने मार्केट कमेटी के कार्यालय में दस्तक दी।

कंपनी के धान स्टॉक की भौतिक जांच की गई

मार्केट कमेटी सचिव संजीव कुमार समेत सभी कर्मी हाजिर पाए गए। खरीद-फरोख्त से संबंधित रिकार्ड दुरूस्त पाया गया। जिसके बाद टीम ने आढ़तियों की दुकानों तथा गोदामों पर दस्तक दी और उनके रिकार्ड को खंगाला। श्री बजरंग बली ट्रेडिंग कंपनी के धान स्टॉक की भौतिक जांच की गई।

जिसमे 745 बैग धान के पाए लेकिन फर्म के स्टॉक रजिस्टर मे 565.50 क्विटल धान पाई गई। जोकि 193 क्विंटल कम थी। स्टॉक रिकार्ड 16 दिसंबर तक ही पूर्ण होना पाया गया। रिकार्ड पूरा न करने पर फर्म को पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। जिसके बाद फर्म पालाराम एंड संस फर्म पर दस्तक दी।

भौतिक जांच में मौके पर एक हजार एक बैग धान के पाए गए। जिसका कोई रिकार्ड फर्म के पास मौके पर नही था। फर्म मे 500.50 क्विंटल बिना रिकार्ड के रखी पाई गई। जिस पर टीम ने फर्म को मार्केट फीस समेत 63050 रुपये का  जुर्माना लगाया गया। जिसकी वसूली भी मौके पर की गई। सीएम फ्लांइग ने विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियो को भेज दी है।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : बिजली कर्मचारियों ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, 30 कर्मचारियों ने किया रक्तदान