- मिलावटी सामान बेचने वाले लोगों को टीम ने दी चेतावनी
(Jind News) जींद। बुधवार को सीएम फ्लाइंग तथा खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने चैत्र नवरात्र को लेकर बाजार में दुकान से कुट्टू आटा के सैंपल भरे। जिन्हें जांच केे लिए लैबोरेट्री भेजा गया है। आगामी कार्रवाई सैंपल रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा अमल में लाई जाएगी।
नवरात्रों में मिलावटी खाद्य सामग्री दुकानों पर बेची जा रही
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि नवरात्रों में मिलावटी खाद्य सामग्री दुकानों पर बेची जा रही है। जिसका विपरित प्रभाव श्रद्धालुओं की सेहत पर पड़ सकता है। जिसके आधार पर सीएम फ्लाइंग के उप निरीक्षक विजेंद्र, चरणसिंह, भगवान सिंह की संयुक्त टीम का गठन किया गया। जिसमें जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. योगश कादियान स्टाफ के साथ शामिल हुए। संयुक्त टीम ने बाजार में किरयाणा दुकान पर दस्तक दी।
जहां से टीम से कुट्टू के आटे के सैंपल भरे। जिन्हें सील कर लैबारेट्री भेज दिया गया। सीएम फ्लाइंग के डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि नवरात्र चले हुए हंै। जिसके चलते मिलावटी खाद्य पदार्थों के बाजार में आने की संभावना ज्यादा रहती है। जिसके चलते संयुक्त अभियान चला कर कुटटू के आटे के संैपल भरे गए हैं।
विभाग की यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। टीम ने दुकानदारों को साफ चेताया कि दूषित तथा मिलावटी खाद्य पदार्थों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई खाद्य एवं सुरक्षा विभाग द्वारा अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें : Jind News : पेंशनर्स को आठवें वेतन आयोग का लाभ न मिलने पर जताया रोष