Jind News : सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा, मिलावटी देशी घी फैक्टरी का भंडाफोड़

0
68
Jind News : सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा, मिलावटी देशी घी फैक्टरी का भंडाफोड़
मकान में बनी फैक्टरी पर कार्रवाई करते हुए टीम सदस्य।a
  • किराये के मकान में चल रही थी मिलावटी देशी घी की फैक्टरी, नही मिले दस्तावेज
  • खाद्य सुरक्षा विभाग ने वनस्पति ऑयल तथा पैकिंग बंद घी के भरे तीन संैपल

(Jind News) जींद। वीरवार को गांव खेड़ी तलौडा में सीएम फ्लांइग एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर मिलावटी देशी घी तैयार करने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। फैक्टरी को मकान में किराये पर लेकर चलाया जा रहा था। छापेमारी के दौरान फैक्टरी में पांच सौ लीटर वनस्पति ऑयल, बीस लीटर गाय तथा देशी घी विभिन्न ब्रांडों में पैक पाया गया। टीम ने तैयार घी के संैपल भरे है।

वनस्पति ऑयल में एसेंस को डाल कर देशी घी तैयार किया जा रहा

जिन्हें जांच के लिए लैबारेट्री भेजा गया है। आगामी कार्रवाई जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा अमल में लाई जाएगी।
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि गांव खेड़ी तलौडा निवासी रणधीर के मकान में मिलावटी देशी घी तैयार करने फैक्टरी चल रही है। जिसे गांव सिवाहा निवासी अनिल किराये पर लेकर फैक्टरी का चला रहा है। जहां पर वनस्पति ऑयल में एसेंस को डाल कर देशी घी तैयार किया जा रहा है।

सूचना के आधार पर छापामार टीम का गठन किया गया। डीएसपी पवन कुमार ने खुद कमान संभाली। टीम मे सीएम फ्लाइंग के सब इंसपेक्टर सतपाल, चरण सिंह, नरेश कुमार, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. योगश को स्टाफ के साथ शामिल किया। जिसके बाद संयुक्त टीम ने मकान पर छापा मारा।

मौके पर पर 500 लीटर वनस्पति ऑयल पाया गया

सीएम फ्लाइंग के डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि मौके पर पर 500 लीटर वनस्पति ऑयल पाया गया। दस लीटर कामधेनू गाय का जबकि दस लीटर दीक्षा शिक्षा के नाम से देशी घी पैकिंग में पाया गया। घी तैयार करने से संबंधित दस्तावेज मांगे जाने पर वह उन्हें दिखाने में नाकाम रहा।

जिस पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने वनस्पति ऑयल, पैकिंग बंद घी के तीन सैंपल भरे। जिन्हें जांच के लिए लैबारेट्री भेज दिया गया। आगामी कार्रवाई खाद्य एवं सुरक्षा विभाग द्वारा अमल मे लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : Monthly Budget : जीवन में इन रणनीतियों को लागू करने पर विचार करें, आप मुसीबत में पड़ सकते हैं