Jind News : जाजनवाला के शहीद प्रदीप परिवार को सीएम ने बंधाया ढांढस

0
229
CM consoles the family of martyr Pradeep of Jajanwala
शहीद प्रदीप परिवार से बातचीत करते हुए सीएम नायब सिंह सैनी।

(Jind News) जींद। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार शाम को जींद के जाजनवाला गांव के शहीद लांस नायक प्रदीप नैन के घर पहुंचे और उनके माता-पिता को ढांढस बंधाया। सीएम सैनी ने कहा कि प्रदीप नैन बहादुर और जांबाज कमांडो था, देश के लिए अपनी जान कुर्बान की। सरकार की तरफ से एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता के अलावा जो भी नियमानुसार होगा, वह लाभ परिवार को मिलेगा। इस दौरान गांव के लोगों ने भी सीएम को मांग पत्र दिया। जिसमें शहीद के नाम से खेल स्टेडियम बनाने की मांग की गई। इस पर सीएम ने उचित संज्ञान लेने का आश्वासन दिया।

शहीद की फोटो पर पुष्प अर्पित करते हुए।

सीएम नायब सिंह सैनी चंडीगढ़ से नरवाना तक हेलिकाप्टर में पहुंचे। इसके बाद नरवाना से गाड़ी में सीधे जाजनवाला गांव पहुंचे। यहां छह जुलाई को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए प्रदीप नैन के माता-पिता से मिले। सीएम ने कहा कि उन्हें दुख है कि प्रदीप परिवार का इकलौता बेटा था। वह मां सौभाग्यशाली है, जिसक कोख से ऐसे साहसी जवान ने जन्म लिया। दुख की इस घड़ी में सरकार प्रदीप नैन के परिवार के साथ है।

सरकार द्वारा शहीदों के परिवारों को दी जाने वाली सहायता नीति के अनुसार शहीद प्रदीप नैन के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि जल्द ही दी जाएगी। इसके अलावा केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार तथा सेना के नियमों के अनुसार शहीद के परिवार को जो भी सहायता राशि या अन्य सुविधाएं देने का प्रावधान है, वह जल्द से जल्द दिया जाएगा। इस दौरान सीएम के साथ नरवाना विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा, पूर्व सांसद अशोक तंवर, डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसपी सुमित कुमार, गांव के सरपंच जनक नैन भी उपस्थित रहे।