Jind News : क्लबफुट (जन्मजात टेढे-मेढे पैरों) का इलाज होता है मुफ्त : डॉ. रमेश पांचाल

0
148
Jind News : क्लबफुट (जन्मजात टेढे-मेढे पैरों) का इलाज होता है मुफ्त : डॉ. रमेश पांचाल
क्लब फुट बच्चों को गिफ्त देते हुए डिप्टी सीएमओ डॉ . रमेश पांचाल।
  • स्वास्थ्य विभाग द्वारा 0 से छह वर्ष तक के बच्चों का किया जाता है उपचार
  • हर वीरवार को निशुल्क होती है जांच

(Jind News) जींद। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग व अनुष्का फाउंडेशन फॉर एलिमिनेटिंग के द्वारा प्रत्येक वीरवार को नागरिक अस्पताल में क्लब फुट कैंप का आयोजन किया जाता है। उप सिविल सर्जन (स्कूल हैल्थ) डा. रमेश पांचाल ने बताया कि यह कार्यक्रम वर्ष 2020 से अनुषका फाउंडेशन फॉर एलिमिनेटिंग व हरियाणा सरकार द्वारा निशुल्क चलाया जा रहा है।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के माध्यम से विसंगतियों के साथ पैदा होने वाले बच्चो को मुफ्त इलाज दे रही

इसमें अब तक आयुवर्ग 0 से 06 वर्ष तक के कुल 111 बच्चों का ऑपरेशन करके अनुषका फाउंडेशन द्वारा निशुल्क ब्रेस प्रदान किए गए हैं। इसी कडी में गुरूवार को 12 बच्चों को क्लबफुट जूते और ब्रेस वितरित किए गए।  डिप्टी सीएमओ स्कूल हैल्थ डा. रमेश पांचाल ने बताया कि भारत सरकार अपने फ्लैगशिप कार्यक्रमc है। क्लबफुट एक ऐसा ही जन्म दोष है, जिसमें जन्म से बच्चे के पैर अंदर की ओर मुड़ जाते हंै।

अनुष्का फाउंडेशन एक गैर सरकारी संगठन है जो क्लबफुट की समस्या के उपचार के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (स्कूल हैल्थ) स्वास्थ्य विभाग हरियाणा सरकार के साथ साझेदारी में निशुल्क काम करता है और क्लबफुट रोगियों को चार-पांच वर्षों तक मुफ्त ब्रेस प्रदान करती है। जब तक कि उसके पंजे पूरी तरह ठीक नही हो जाते। अनुष्का फाउंडेशन हरियाणा राज्य के 16 जिलों में क्लबफुट पर कार्य कर रही है।

हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. संतलाल बैनिवाल, डा. अमित मोर, डा. योगेश मलिक द्वारा बच्चों का प्रॉपर चेकअप करके प्लास्टर लगाया जाता है और क्लबफुट बीमारी से ग्रसित बच्चों के माता-पिता को पांच साल तक क्लबफुट इलाज पूरा करने बारे मोटिवेट किया जाता है। जिसमें डीईआईसी टीम सदस्य डा. रिचा, फिजियोथैरेपिस्ट, आरबीएसके कॉर्डिनेटर ललिता, अनुषका फाउंडेशन से विनोद कुमारए राजेश आदि शामिल हैं।

क्लबफुट, इसके कारणों और उपलब्ध उपचार के बारे में बताया

समारोह में रंग-बिरंगे गुब्बारे और युवा रोगियों के मनोरंजन के लिए आकर्षक खेल शामिल थे। बच्चों की गतिविधियों के अलावा फाउंडेशन ने परिजनों को क्लबफुट, इसके कारणों और उपलब्ध उपचार के बारे में बताया। इस अवसर पर उप सिविल सर्जन डा. पालेराम, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. अरविंद कुमार, डा. संतलाल बैनिवाल, देवेंद्र शर्मा, अमन आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : बाईपास का निर्माण और शहर में सीसी टीवी लगाने का कार्य पेंडिंग, पूरा करने के आदेश