Jind News : सीएलजी ने निपटाया दो पक्षों के बीच विवाद

0
107
Jind News : सीएलजी ने निपटाया दो पक्षों के बीच विवाद
मामले के निपटान के दौरान सीएलजी सदस्य।
  • दोनों पक्षों की सहमति से सुलझा मामला

Jind News | जींद। सीएलजी द्वारा दो पक्षों के बीच गहनों को लेकर चले आ रहे विवाद को निपटा दिया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसमें शिकायतकर्ता मंजू ने बताया कि वह विधवा है। मोहित जो कि रिश्ते में उसका भाई लगता है, उसके पास मेरे पति ने मेरी बेटी के गहने और एक एफ डी रखी थी। जोकि अब मेरे पति के देहांत के बाद वापस नही कर रहा है।

दोनों पक्षों को बुला कर सुना गया। जांच में पाया गया कि शिकायतकर्ता सच बोल रही है लेकिन दूसरे पक्ष ने बताया कि गहने और एफडी उनके पास हैं लेकिन वो उनके नही हैं। वो इनकी लड़की प्रीति के हैं। गुडिय़ा को 18 साल की होने के बाद लेने को कहा था। जबकि वह नागालिग है।

दोनों पक्षों को समझाया गया सीएलजी की मध्यस्थता से दोनों का समझौता हो गया है। जिसके अनुसार शिकायतकर्ता और उसकी लड़की का एक सांझा खाता पीएनबी बैंक गोहाना में खुलवाया गया है और उसमें एक लॉकर लेकर गहने उसमें रखवाए गए हैं।

जिसकी चाबी गांव के एक मौजूद आदमी को दी गई है और लड़की की मां से शपथ पत्र बनवाया गया है कि लड़की के बालिग होने तक लॉकर से गहने नही निकाले जाएं। दोनों पक्ष इस फैसले से सहमत हुए और शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत पर कोई कार्रवाई नही करने के लिए कहा। इस मौके पर कोऑर्डिनेटर पीसी जैन, कोकोर्डिनेटर एससी पाहवा, बीएम पंवार, एसपीओ बबली व गृहरक्षी राजीव उपस्थित रहे।

Jind News : कांग्रेस को हार नहीं हो रही हजम, इसलिए उठा रही है ईवीएम पर सवाल : देवेंद्र अत्री