(Jind News) जींद। सामाजिक संस्था सोसायटी फोर एडवांसमेंट ऑफ विलेज एंड अर्बन इंवायरमेंट सेव ने रविवार सुबह महात्मा गांधी पार्क में श्रमदान किया। संस्था के प्रधान नरेंद्र नाडा की अध्यक्षता में चलाया गया यह 415वां अभियान था। सेव संस्था के सदस्यों ने पार्क में साफ-सफाई करने के साथ-साथ आम आदमी को पर्यावरण शुद्ध रखने का संदेश दिया।
पर्यावरण शुद्ध रखने में हर आदमी ने जिम्मेदारी निभानी चाहिए
संस्था सदस्यों ने कहा कि लोगों ने पर्यावरण शुद्ध रखने में अपना सहयोग देना चाहिए और जो पार्क किसी के आस-पड़ोस में है, वहां के लोगों ने संस्था बना कर पार्क पॉलिसी के तहत पार्क गोद लेकर देखरेख करनी चाहिए। पर्यावरण शुद्ध रखने में हर आदमी ने जिम्मेदारी निभानी चाहिए। शुद्ध पर्यावरण हमारे जीवन का अमूल्य हिस्सा है।
पर्यावरण के प्रति हर आदमी जगरूक होना चाहिए। सभी लोगों ने कूड़ा डस्टबिन में डालने की आदत अपनानी चाहिए। जब हम हर प्रकार का कूड़ा डस्टबिन में डालेंगे तो स्वच्छता अपने आप रहेगी ए जो पर्यावरण शुद्ध रखने में भी मददगार साबित होगी। डस्टबिन का प्रयोग करने की आदत ही स्वच्छता का मूल मंत्र है। इस मौके पर अजमेर सिंह चौहान, धर्मवीर पूनिया, बलवीर सिंह, सुजान सिंह, डा. राजेंद्र सिंह, रोहताश गुप्ता, बलबीर श्योकंद आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Jind News : गैस टैंकर से 960 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, चालक काबू