Jind News : दसवीं के तन्मय ने तैयार किया शराब की गंध सेंस करने वाला हेलमेट

0
111
Class 10 student Tanmay designed a helmet that can sense the smell of alcohol
मॉडल के बारे में जानकारी हासिल करते हुए।
  • राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवं कंप्यूटर मेले का हुआ शुभारंभ

(Jind News) जींद। स्थानीय गोपाल विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवं कंप्यूटर मेले का उद्घाटन हिंदू शिक्षा समिति हरियाणा के अध्यक्ष रिषिराज वशिष्ठ ने किया। उन्होंने कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में विद्या भारती के बालक अपनी रचनात्मक एवं वैज्ञानिक सोच के साथ राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाइयां दे रहे हैं। भारत ने विश्व को वैज्ञानिक दृष्टिकोण दिया हैं। हमारे ऋषि व मुनियों ने हजारों वर्ष पूर्व अपनी वैज्ञानिक सोच को ताड़ पत्रों पर लिख दिया था।

इस मेले में प्रदेश भर के 500 बच्चों ने भाग लिया। इस प्रांतीय प्रतियोगिता के बाद उत्तर क्षेत्रीय प्रतियोगिता पंजाब में आयोजित की जाएगी। आए हुए मुख्यअतिथि को विद्यालय के प्राचार्य बलबीर सिंह व अन्य अधिकारियों ने स्मृति चिन्ह व उतरीय भेंट किया।

इस मौके पर डा. नीरू गुप्ता, पुष्पा पांचाल, सर्व व्यवस्था प्रमुख इंद्रजीत वशिष्ठ व समस्त आचार्य परिवार विशेष रूप से उपस्थित रहे।   इस मेले में चंद्रयान 2 के साथ एस्ट्रोनॉट की सेल्फी प्वायंट विशेष आकर्षण का केंद्र रही। भारत की अंतरिक्ष में बढ़ती क्षमता को दर्शाने वाली सेल्फी प्वायंट की प्रदेशभर से आए वैज्ञानिक छात्र व छात्राओं व मुख्यअतिथि ने  मुक्तकंठ से प्रशंसा की और सेल्फी ली।

नशा कर के नहीं चला पाएंगे बाइक

कक्षा दसवीं के तन्मय ने तैयार किया शराब की गंध सेंस करने वाला हेलमेट। दोपहिया वाहनों की शराब पीके चलाने से हो रही सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए यह मॉडल बनाया गया है। इस मॉडल में शराब की गंध सेंस करने वाला एमक्यू 3 सेंसर लगाया गया है। यदि चालक ने शराब पी है तो वह वाहन चालू करने में असमर्थ होगा। ऐसी स्थिति में चालक के परिजनों को उसकी जीपीएस लोकेशन व शराब पीने का समाचार मैसेज के माध्यम से पहुंच जाएगा। यदि चालक हेलमेट के बिना वाहन चलाने का प्रयास करता है तो इसमें लगा एमक्यू 7 सेंसर उसे ऐसा नहीं करने देगा। छात्र तन्मय ने बताया की वह अभी इस मॉडल को भारत सरकार को समर्पित करने हेतु ओर बेहतर कर रहे हैं।

यह रहे परिणाम

विज्ञान प्रश्न मंच शिशु वर्ग में गोपाल विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रथम, गणित प्रश्नमंच शिशु वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय बेरी  रोहतक (प्रथम), गणित प्रश्नमंच बाल वर्ग में गोपाल विद्या मंदिर जींद प्रथम, विज्ञान प्रयोग किशोर वर्ग में गीता विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तेपला अंबाला प्रथम, विज्ञान प्रश्नोत्तरी बाल वर्ग में गीता निकेतन आवासीय विद्यालय कुरुक्षेत्र (प्रथम), विज्ञान प्रयोग तरुण वर्ग में गीता निकेतन आवासीय विद्यालय कुरुक्षेत्र (प्रथम), विज्ञान प्रयोग तरुण वर्ग में गीता निकेतन आवासीय विद्यालय कुरुक्षेत्र (प्रथम) रहा।

 

 

ये भी पढ़ें : Jind News : डीएवी पब्लिक स्कूल में पोलिंग पार्टियों को दो चरणों में चुनाव प्रक्रिया की दी जानकारी