(Jind News) जींद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश व हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति अरुण पल्ली और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश यशवीर सिंह राठौर के दिशा- निर्देशानुसार जिला कारागार में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
प्राधिकरण सचिव मोनिका ने बताया कि जेल लोक अदालत महीने में दो बार लगाई जाती है। जिसमें छोटे-मोटे आपराधिक मामले लिये जाते हैं। जेल लोक अदालत में ऐसे आठ मामले निपटान हेतु रखे गए जिसमें से तीन मामलों का मौके पर निपटारा किया गया। सीजेएम मोनिका ने स्थानीय जेल का औचक निरीक्षण भी किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैदियों से मुलाकात के दौरान जिन कैदियों की 15 दिनों के दौरान सजा हुई है उनकों अपील के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा हाई कोर्ट लीगल सर्विसेज अर्थोटी द्वारा मुफ्त वकील प्रदान किया जाता है कि जानकारी दी तथा कैदियों. हवालातियों को उनके केसों में आ रही मुश्किलों को सुना व समस्याओं के समाधान संबंधित जानकारी दी।
सीजेएम ने जेल में बंद कैदियों से अपील की कि यदि किसी व्यक्ति को अपने केस की पैरवी करने के लिए वकील की जरूरत है तो वह मुफ्त कानूनी सेवाएं ले सकता है। इस सम्बन्ध में लिखित दरखास्त जेल प्रशासन के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जींद के कार्यालय में भेजनी होती है। महिला जेल बंदियों को समय. समय पर स्वास्थ्य जांच करवाने की भी सलाह दी। उनके रहन- सहन, स्वास्थ्य जांच, कानूनी जागरूकता के विषय से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश कम चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण यशवीर सिंह राठौर के निर्देशानुसार जिला कारागार में हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मोनिका ने की। इसमें डा. नरेश कुमार फिजिशियन, डा. योगेश मलिक हड्डी रोग विशेषज्ञ, डा. बिजेंद्र घणघस नाक-कान, गला विशेषज्ञ, डा. संकल्प डोडा मनोरोग विशेषज्ञ, डा. स्नेह, डा. मंदीप डेंटल हाईजीनिस्ट, डा. दीपक रंगा नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा लगभग 285 कैदियों, बंदियों महिला एवं पुरुष का पूर्ण चेकअप व टैस्ट किए गए तथा दवाइयां भी वितरित की गई।
यह भी पढ़ें : CharkhiDadri News : पहाड़ों में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ होगा जल्द बड़ा आंदोलन: योगबीर सांगवान
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…