- मशीन से मुफ्त होंगे हार्ट, किडनी, लीवर के टेस्ट
- 35 लाख की लागत से मिली है ऑटोमैटिक एनालाइजर
(Jind News) जींद। उचाना नागरिक अस्पताल में हार्ट, लीवरए किडनी की बीमारियों के टेस्टों को लेकर अब मरीजों को जींद, रोहतक नहीं जाना पड़ेगा। उचाना के नागरिक अस्पताल में 35 लाख रुपये की राशि खर्च करके फुली आटोमैटिक एनालाइजर मशीन की सुविधा शुरू हुई है।
नागरिक अस्पताल 50 बैड का बनने के साथ-साथ यहां चार मंजिल बिल्डिंग भी बन चुकी
काफी लंबे समय से क्षेत्र के लोगों द्वारा इस मशीन की मांग की जा रही थी। लोगों की ये मांग ये मशीन अस्पताल में आने से पूरी हुई। उचाना निवासी राजा, सतबीर ने कहा कि नागरिक अस्पताल 50 बैड का बनने के साथ-साथ यहां चार मंजिल बिल्डिंग भी बन चुकी है।
यहां पर आने वाले मरीजों को हार्ट, किडनी, लीवर के टेस्टों को लेकर जींद, रोहतक जाना पड़ता है। काफी लंबे समय से इन टेस्टों को लेकर फूली आटोमैटिक एनालाइजर मशीन की मांग की जा रही थी। ये मशीन अस्पताल में आने से ये मांग पूरी हो गई है। प्राइवेट लैब से अगर ये टेस्ट करवाते है तो काफी खर्चा होता है। नागरिक अस्पताल में होने वाले ये सभी टेस्ट मुफ्त में होंगे।
नागरिक अस्पताल उचाना के एसएमओ डा. सुशील गर्ग ने बताया कि फूली आटोमैटिक एनालाइजर मशीन अस्पताल में आ चुकी है। सभी तरह के टेस्ट आम जनता को जिनकी जरूरत है जिनमें लीपिड प्रोफोइल, किडनी इंफेक्शन टेस्ट, लीवर फैक्शन टेस्ट, यूरिक एसिड, आरए फैक्टर एवं अन्य टेस्ट सभी मुफ्त किए जाएंगे। अनुमानित लागत इस मशीन की करीब 35 लाख रुपये है। इन टेस्टों के लिए लोगों के लिए ये सुविधा उपलब्ध नहीं थी।
डॉक्टरों की कुछ कमी
लोगों को ये टेस्ट करवाने के लिए प्राइवेट लैब या रोहतकए जींद जाना पड़ता था। ये सुविधा अस्पताल में आने से क्षेत्र के लोगों को ये टेस्ट सुविधा मुफ्त दी जाएगी। उन्होंने बताया कि करीब दो साल से इस मशीन की मांग चल रही थी। बीमारी के जो दौर आते है डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया सहित अन्य बीमारियों के चलते टेस्ट लोगों को करना पड़ते है।
ये टेस्ट साल में दो बार व्यक्ति को करवाने चाहिए। स्वास्थ्य सेवाओं को निरंतर बेहतर बनाने को लेकर अधिक से अधिक प्रयास किए जा रहे है। 50 बैड का अस्पताल उचाना में है। डॉक्टरों की कुछ कमी जरूरी है।
उचाना में बेहतर होगी स्वास्थ्य सेवाएं
विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने कहा कि मरीजों को जिन-जिन स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं को लेकर जींदए रोहतक जाना पड़ता है हमारा ये ही प्रयास है कि वो सभी चिकित्सा संबंधित सुविधाएं उचाना के नागरिक अस्पताल में मिले। निरंतर स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को लेकर वो प्रयासरत है।
यह भी पढ़ें : Jind News : गंदगी से अटा आस्था व विश्वास का केंद्र नागक्षेत्र सरोवर