Jind News : नागरिक अस्पताल जींद को मिली स्पाइरो मीटर मशीन

0
88
Jind News : नागरिक अस्पताल जींद को मिली स्पाइरो मीटर मशीन
मशीन से जांच करते हुए।
  • ठंड बढऩे के चलते हर दिन आ रहे 40 से 50 सांस व अस्थमा पीडि़त जांच के लिए
  • अस्थमा व सांस के रोगियों की जांच में होगा फायदा : डॉ . भोला

(Jind News) जींद। जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में आने वाले सांस व अस्थमा के रोगियों की जांच अब स्पाइरो मीटर से की जाएगी। इस मशीन का प्रयोग वैसे ही किया जाता है जैसे पुलिसकर्मी डिं्रक कर वाहन चलाने वाले चालकों की जांच करते हैं।

मशीन का माउथफेस मरीज के मुंह में डाला जाता है और फिर उसे जोर से सांस लेने के लिए कहा जाता है। जिसकी जानकारी सामने लगे मोनिटर पर दर्ज होती है। उस मोनिटर पर मिली जानकारी के आधार पर मरीज की जांच को आगे बढाया जाता है।

स्वास्थ्य विभाग सिविल अस्पताल में संसाधनों में लगातार इजाफा कर रहा

नागरिक अस्पताल की फिजिशियन डा. विनिता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग सिविल अस्पताल में संसाधनों में लगातार इजाफा कर रहा है। इसके तहत अस्पताल प्रशासन को स्पाइरो मीटर उपलब्ध हुआ है। स्पाइरोमीटर एक ऐसी मशीन है जिसका उपयोग लंग्स की क्षमता बेहतर करने के लिए किया जाता है।

स्पाइरो मैट्री मशीन से यह पता चलता है कि व्यक्ति के फेफड़े कितना काम कर रहे

आमतौर पर इसका उपयोग वे लोग करते हैं जिन्हें किसी तरह का लंग्स इंफेक्शन हुआ हो। अब तक जिला स्वास्थ्य विभाग के पास ये मशीन नहीं थी। अब इस मशीन से सांस के रोगियो की अच्छ से जांच हो सकेगी। स्पाइरो मैट्री मशीन से यह पता चलता है कि व्यक्ति के फेफड़े कितना काम कर रहे हैं। सांस लेने में मरीज को किसी प्रकार की दिक्कत हो रही है या नहीं। इसे स्पाइरोमैट्री मशीन के माध्यम से ही जांचा जा सकता है।

वहीं अस्थमा रोगियों की जांच के लिए भी यह मशीन बेहद कारगर साबित होती है। अब सर्दियों का समय है तो सांस के रोगी अपनी जांच के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में यह मशीन बेहद लाभदायक सिद्ध होगी।

नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने बताया कि उनका प्रयास है कि नागरिक अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले, इसी उद्देश्य से लगातार काम किया जा रहा है। स्पाइरोमीटर मशीन को फिजिशियन डा. विनिता के कमरा नंबर 19 में रखवाया गया है। इस मशीन से अस्थमा व सांस के रोगियों की अच्छे से जांच हो सकेगी।

यह भी पढ़ें : PPF & SSY Update : छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों की घोषणा