- बच्चों ने की जमकर मस्ती, डोरेमोन कार्टून मूवी देखी
(Jind News) जींद। इंडस पब्लिक स्कूल (जूनियर विंग) में चाचा नेहरू के जन्मदिन के उपलक्ष में बहुत ही मस्ती व धूम के साथ बाल दिवस मनाया गया। कक्षा नर्सरी के विद्यार्थी रंगबिरंगी पौषाकें पहने हुए फूलों की तरह खिलते नजर आ रहे थे। विद्यार्थियों के लिए आयोजित अनेक प्रकार की गेम्स, रेस व डांस का बच्चों ने खूब आनंद लिया। मिकी माउस, जंपिंग बाउंसर बच्चों के आकर्षण का केंद्र रहा और बच्चों ने खूब मस्ती की। कक्षा प्रथम व द्वितीय के विद्यार्थियों को डोरेमोन कार्टून मूवी दिखाई गई।
बच्चे भिन्न- भिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यजंन भी लेकर आए। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने भी बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया। अंत में मुख्याध्यापिका गुरमीत कौर ने बच्चों को बालदिवस के संदर्भ में बताया कि बच्चे भी अपनी छोटी-छोटी अच्छी आदतों और सकारात्मक गतिविधियों के द्वारा समाज में अपना योगदान दे सकते हैं। सभी अध्यापिकाओं ने बच्चों के साथ मस्ती करते हुए बाल दिवस समारोह का आनंद लिया।
यह भी पढ़ें : Jind News : बोले सो निहाल, सतश्री अकाल से गुंजायमान हुआ जींद