Jind News : बच्चे धूम्रपान व धूम्रपान करने वालों से दूर रहें : डॉ. रमेश पांचाल

0
58
Jind News : बच्चे धूम्रपान व धूम्रपान करने वालों से दूर रहें : डॉ. रमेश पांचाल
विश्व कैंसर दिवस पर बच्चों द्वारा बनाए गए पोस्टर।
  • राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिंध्वीखेड़ा में हुआ जिला स्तरीय  विश्व कैंसर दिवस का आयोजन

(Jind News) जींद। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिंध्वीखेड़ा में मंगलवार को विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य विभाग जींद द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सामान्य अस्पताल जींद के डिप्टी सीएमओ डा. रमेश पांचाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कैंसर के बारे में जानकारी दी और बच्चों को बताया की किस प्रकार अभी से बच्चे धूम्रपान व धूम्रपान करने वालों से दूर रह कर अपने आप को इस तरह की बीमारियों से बचा सकते हैं।

बच्चों को शपथ दिलवाई की सभी बच्चे अपने घर, अपने आस पड़ोस में, अपने परिचितों से धूम्रपान छोडऩे के लिए अनुरोध करेंगे

डॉ. रमेश पंचल ने बच्चों को शपथ दिलवाई की सभी बच्चे अपने घर, अपने आस पड़ोस में, अपने परिचितों से धूम्रपान छोडऩे के लिए अनुरोध करेंगे व जो भी कैंसर पीडि़त उन्हें मिलेगा उसके साथ बात करके उसको हौंसला देने का काम करेंगे। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक डा संजीत सिंह भी उपस्थित रहे।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरकराम जी का स्टाफ , डॉ. मनदीप, स्टाफ  नर्स रेनू, मनोज कुमार, सुनील कुमार व काउंसलर कमलेश बेरवाल भी उपस्थित रही।

कार्यक्रम में राजबीर कटारिया जो स्वयं कैंसर से पीडि़त हैं, उन्होंने बच्चों के साथ अपने अनुभव सांझा किया और बच्चों को बताया कि किस प्रकार उनकी ज्यादा धूम्रपान करने की आदत ने उनको कैंसर की तरफ  धकेल दिया लेकिन अपने मजबूत इरादों के कारण आज वह कैंसर पर विजय प्राप्त कर चुके हैं।

इस अवसर पर गांव की सभी आशा वर्कर, स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष संतोष, ग्राम पंचायत सदस्य पूनम कटारिया, शिक्षाविद राजपाल कटारिया व अन्य गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि प्रकार के आयोजन जो बच्चों की सेहत और स्वास्थ्य से संबंधित होते हैं, उनका आयोजन विद्यालय नियमित तौर पर करता है।

इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों के द्वारा कैंसर के ऊपर एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता बच्चों को सामान्य अस्पताल की तरफ से पुरस्कार दिए गए।

यह भी पढ़ें : Jind News : पड़ोसी के लगातार यौन शोषण से आहत महिला ने जहर निगल की आत्महत्या