Jind News : बाल भवन में हुई प्रतियोगिताओं में बच्चे दिखा रहे प्रतिभा

0
3
Children are showing their talent in the competitions held in Bal Bhavan
कार्यक्रम में प्रस्तुति देते बच्चे।
  • फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग ले बच्चों ने मोहा मन

(Jind News) जींद। बाल भवन में बुधवार को प्रश्नोतरी प्रतियोगिताए फैन्सी ड्रेस और फन गेम प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें जिलेभर के 45 स्कूलों के लगभग 352 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिला बाल कल्याण अधिकारी मलकीयत चहल ने बताया कि ये प्रतियोगिताएं 22 अक्टूबर तक बाल भवन जींद में आयोजित की जाएंगी।

प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सीधा राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बाल भवन जींद की तरफ से भेजा जाएगा और जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को जिला स्तरीय बाल दिवस समारोह में जिला बाल कल्याण परिषद् के प्रधान द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका डा. हिमांशु गर्ग, जयवीर ढांडा, सुमिता आशरी, रजनीश बहल, नरेश जागलान, नीरज कुमार ने निभाई। इस मौके पर जिला बाल कल्याण परिषद जींद से राकेश कुमार, कशिश सिंगला, विनोद कुमार व प्रदीप शर्मा आजीवन सदस्य व सभी स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : सीजेएम ने आयोजित की जेल लोक अदालत