(Jind News) जींद। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग की सहायक प्रोफेसर डा. रचना श्रीवास्तव ने अपनी अद्वितीय उपलब्धि से न केवल विश्वविद्यालय बल्कि समस्त शैक्षणिक जगत को गौरवांवित किया है। उन्होंने कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, सोसिएशन ऑफ इंडिया और तुरान यूनिवर्सिटी, अल्माटी (कजाकिस्तान) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 9वीं अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस में शोध पत्र प्रस्तुत किया।
यह प्रतिष्ठित सम्मेलन ब्रिजिंग ग्लोबलाइजेशन एंड सस्टेनेबिलिटी चैलेंजेज स्ट्रेटेजीज एंड द वे फॉरवर्ड विषय पर 28 से 31 जनवरी तक आयोजित हुआ था। डा. रचना श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत सस्टेनेबल ग्रोथ द लेंस ऑफ पंचतत्व ब्रिजिंग इकॉनमी एंड इकोलॉजी विषयक शोध पत्र को विशेषज्ञों ने अत्यधिक सराहा।
यह शोध भविष्य के शोधार्थियों और नीति-निर्माताओं के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगा
उन्होंने शोध की गहराई, उसकी नवीनता और प्रभावशाली प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह शोध भविष्य के शोधार्थियों और नीति-निर्माताओं के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगा। सम्मेलन के आयोजकों ने उनके अभूतपूर्व योगदान को मान्यता देते हुए विशेष सम्मान से नवाजा। डा. रचना ने अपनी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की।
यह भी पढ़ें : Jind News : जींद विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने सरकार से की मांग