Jind News : केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने फूंकी बजट की प्रतियां

0
58
Jind News : केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने फूंकी बजट की प्रतियां
बजट की प्रतियां फूंकते हुए।
  • बजट में मजदूर, किसान विरोधी प्रावधानों को लेकर जताया रोष

(Jind News) जींद। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के सांझा आह्वान पर गुरूवार को पूरे देश में बीजेपी सरकार के आम बजट में मजदूर, किसान विरोधी प्रावधानों के विरोध में प्रतिवाद करने के आह्वान पर डीसी कार्यालय के पास गोहाना रोड पर केंद्रीय बजट की प्रतियां जलाई गई। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। विरोध प्रदर्शन में केंद्रीय मजदूर संगठन सीटू व किसान सभा की तरफ  से आक्रोश जाहिर किया गया।

न महंगाई को रोकने का कोई उपाय है न नौजवानों के लिए रोजगार का प्रबंध किया गया

इस मौके पर सीटू जिला प्रधान सतबीर खरल ने बताया कि बीजेपी सरकार सिर्फ  चंद पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है। इस बजट से एक बार फिर साबित हो रहा है। इसमें न महंगाई को रोकने का कोई उपाय है न नौजवानों के लिए रोजगार का प्रबंध किया गया है।

बीजेपी सरकार ने अपनी वाहवाही के लिए ही बजट को इस्तेमाल किया गया तथा चुनावी ढंग से बजट को सादा जा रहा है। ऐसी स्थिति में देश की जनता को अपनी समस्याओं के लिए आंदोलन के रास्ते ही सरकार की जन विरोधी नीतियों का डट कर मुकाबला करना होगा। इस मौके पर सुरेश करसोला, सुल्तान जांगड़ा, बिट्टू आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : निर्माण मजदूरों ने मांगों को लेकर शहर में किया प्रदर्शन