Jind News : दालमवाला अस्पताल से अंडरपास तक सीसी की बनेगी सड़क

0
302
CC road will be built from Dalmawala Hospital to the underpass
सड़क दिखाते हुए संगठन पदाधिकारी।

(Jind News)  जींद। जयति-जयति हिंदू महान संगठन के प्रयास रंग लाए हैं और शहर के मिनी बाईपास कहे जाने वाले रजबाहा रोड पर सड़क बनाए जाने काम शुरू हो गया है। पहले यहां एक तरफ तारकोल तथा दूसरी तरफ ब्लॉक से सड़क बनाई गई थी। जिस पर लोगों ने रोष जताया था। अब इस सड़क को अब सीसी की बनाया जाएगा। यह सड़क दालमवाला अस्पताल से लेकर अस्पताल तक बनेगी। जिससे शहरवासियों को काफी फायदा होगा। इसे लेकर जयति-जयति हिंदू महान संगठन ने कोर्ट में अर्जी डाली थी। इस पर संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग को रजबाहा रोड का निर्माण कार्य छह माह में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। अब सड़क निर्माण पर तेजी से काम शुरू हो गया है। निर्माण कार्य पर चार करोड़ 64 लाख रुपये खर्च आने का अनुमान है।

पहले थी एक साइड ब्लॉक की सड़क, संगठन ने कोर्ट में डाली थी अर्जी

जयति जयति हिंदू महान संगठन के प्रदेश संयोजक विनय गोयल, संगठन के लीगल एडवाइजर विजय शर्मा ने बताया कि मिनी बाईपास रजबाहा रोड पर ब्लॉक की सड़क टैम्परेरी तौर पर बनाई गई थी। जिससे लोगों को परेशानी हो रही थी। अब इस सड़क को दालमवाला अस्पताल से अंडरपास तक सीसी की बनाए जाने का कार्य शुरू हो गया है। प्रदेश संयोजक विनय गोयल, संगठन के लीगल एडवाइजर विजय शर्मा ने बताया कि पहले यहां तारकोल की सड़क बनी थी, जो कुछ समय बाद ही बैठ गई थी। जिस पर विभाग द्वारा यहां सीमेंट ब्लॉक लगाए गए थे ताकि आवागमन प्रभावित न हो। इससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी। विनय व विजय शर्मा ने बताया कि इस मामले में पहले विभाग और प्रशासन को शिकायत दी गई थी लेकिन इस पर अमल नहीं किया गया तो कोर्ट में अपील डाली गई। कोर्ट ने मामले में संज्ञान लेते हुए सीसी की बनाया जाएगा।

अब सफीदों रोड से अंडरपास तक दोनों तरफ  सीसी की बनेगी सड़क

लोक निर्माण विभाग के अनुसार सफीदों रोड पर पुराना दालमवाला अस्पताल से शुरू होकर दालमवाला होटल, आस्था अस्पताल, गोहाना रोड चौराहा से होते हुए लार्ड शिवा स्कूल के पास जींद-पानीपत रेलवे लाइन तक दोनों तरफ  सीमेंट कंक्रीट (सीसी) की सड़क बनाई जाएगी। अंडरपास से रोहतक रोड चौराहे तक एक तरफ  तारकोल की दूसरी तरफ  सीमेंट कंक्रीट की सड़क बनेगी। इससे आगे दिल्ली-भठिंडा रेलवे लाइन तक सड़क निर्माण होना है। इस करीब चार करोड़ 64 लाख रुपये खर्च होंगे। इसी योजना में सफीदों रोड से मांडो खेड़ी रोड की विशेष मरम्मत भी शामिल है।
शहरवासियों को मिलेगी जाम से राहत

जयति-जयति हिंदू महान संगठन के प्रयास लाए रंग

जेडी-7 रजबाहा रोड बनने के बाद पुरानी काठमंडी के पास लगने वाले जाम से मुक्ति मिल जाएगी। इस समय देवीलाल चौक के पास बने रेलवे अंडरपास के दोनों तरफ  जाम की स्थिति रहती है। रजबाहा रोड के निर्माण के बाद गोहाना रोड के वाहन चालक रोहतक रोड, भिवानी रोड की तरफ जेडी 7 से ही जा सकेंगे और काठ मंडी की तरफ वाहनों का दबाव कम होगा। लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन आरके नैन ने बताया कि रजबाहा रोड की विशेष मरम्मत की स्वीकृति मुख्यालय से मिल चुकी है। सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है।