Jind News : घर में घुसकर फायरिंग करने वाले तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

0
122
Jind News : घर में घुसकर फायरिंग करने वाले तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
Jind News : घर में घुसकर फायरिंग करने वाले तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Jind News | जींद। जुलाना में बीती रात बाइक सवार तीन युवकों ने एक घर में घुस कर फायरिंग करने से हंडकप मच गया। गनीमत यह रही कि गोली किसी को नही लगी। जुलाना थाना पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ शस्त्र निरोधक, जानलेवा हमला करने  समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जुलाना के लक्ष्मण कालोनी निवासी अजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती रात वह खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहा था। उसके पास जानकार अजय आया हुआ था।

मध्यरात्रि के बाद तीन लोग उनके घर में घुस आए और बैठक के दरवाजे को लात मार कर उसे तोडऩे की कोशिश करने लगे। आरोपितों ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया। जब उसने खिड़की से देखा तो जुलाना निवासी आशीष, गांव भावड़ निवासी मीता उर्फ कालिया तथा एक अन्य युवक था। आरोपितों के हाथों में असलहा था। खिड़की को खुला देख आरोपितों ने तीन फायर किए। जिसमें वह बाल-बाल बच गया।

गोली चलने तथा शोर शराबा सुन कर उसकी मां ने आरोपितों को टोका तो आरोपितो ने हवाई फायर भी किया। आसपास के लोगों को इक्कठा होता देख आरोपित धमकी देते हुए फरार हो गए। जुलाना थाना पुलिस ने अजीत की शिकायत पर आरोपित आशीष, मीता को नामजद कर एक अन्य के खिलाफ शस्त्र अधिनियम, जानलेवा हमला करने, समेत विभिन्न भारतीय न्याय सहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जुलाना थाना के जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। तीन आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Jind News : दिव्यांग को नौकरी लगवाने के नाम पर सवा लाख हड़पे