Jind News : संडील के सरपंच समेत 70 ग्रामीणों तथा पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज

0
227
Jind News : संडील के सरपंच समेत 70 ग्रामीणों तथा पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज
Jind News : संडील के सरपंच समेत 70 ग्रामीणों तथा पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज
  • डेरे की साध्वी की शिकायत पर अलेवा पुलिस ने दर्ज किया मामला
  • डेर के महंत, साध्वी तथा उसकी मां को धमकी देने, डेरे पर कब्जा करने की कोशिश करने का आरोप

Jind News | जींद। अलेवा थाना पुलिस ने गांव संडील डेरे की साध्वी, उसकी मां तथा डेरे के महंत को धमकी देने, गाली गलौज करने, डेरा पर कब्जा करने की कोशिश पर गांव के सरपंच समेत छह लोगों को नामजद कर 60-70 अन्य ग्रामीण तथा पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संडील डेरे के मंहत नंदनाईनाथ की चेली दुर्गाईनाथ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत सात जुलाई को गांव के सरपंच सुनील तथा अन्य ग्रामीणों ने उसे डेरे में जाने से रोका। उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई और उनके साथ गाली गलौज किया गया। आरोपितों ने डेरे पर कब्जा करने की कोशिश की।

जब उन्होंने पुलिस से सहायता मांगी तो उन्हें सुरक्षा देने की बजाय ग्रामीणों का साथ दिया। उन्हें गैर कानून तरीके से लॉकअप में रखा तथा बाद में सेफ हाउस में छोड़ दिया। अलेवा थाना पुलिस ने दुर्गाईनाथ की शिकायत पर गांव के सरपंच सुनील कुमार, पम्मी, राजेंद्र, बुद्धिमान, गाबा, सुलतान को नामजद 70 अन्य ग्रामीणों तथा पुलिसकर्मियो के खिलाफ विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : Jind News : कारोबारी को धमकी देकर मांगी 20 लाख रुपये की चौथ, मामला दर्ज

यह भी पढ़ें : Jind News : श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाशोत्सव श्रद्धा व उल्लास से मनाया