- दूसरे ड्राइवर को शॉकॉज नोटिस, तीन दिन में देना होगा जवाब
(Jind News) जींद। रोडवेज बस चालकों द्वारा बसों की रेस लगा यात्रियों की जान जोखिम में डालने के मामले का वीडियो वायरल होने पर अब दूसरे चालक को शॉकॉज नोटिस जारी किया है है। इस मामले में एक बस चालक को पहले ही सस्पेंड किया जा रहा है। दूसरे चालक कुलदीप को शॉकॉज नोटिस का जवाब तीन दिन में देना होगा। इसे लेकर हरियाणा राज्य परिवहन चंडीगढ़ महाप्रबंधक द्वारा निर्देश दिए गए हैं।
अगर चालक कुलदीप तीन दिन में जवाब नही देता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। दूसरी बस हिसार डिपो की थी और इस पर ड्राइवर कुलदीप तैनात था।
आगे निकालने की कोशिश
गौरतलब है कि गत एक मार्च को जींद डिपो के नरवाना सब डिपो की बस चंडीगढ़ से नरवाना की तरफ आ रही थी। इस बस को आगे हिसार जाना था। रोडवेज की इस बस को ड्राइवर महेंद्र सिंह चला रहा था। कलायत से आगे निकलते ही ड्राइवर महेंद्र सिंह ने हिसार डिपो की एक दूसरी बस थी, उससे आगे निकालने की कोशिश की। हिसार डिपो की बस को ड्राइवर कुलदीप चला रहा था। कुलदीप ने अपनी स्पीड बढ़ाई तो महेंद्र सिंह ने भी उस बस से आगे निकालने के लिए रेस लगा ली। जिससे यात्रियों के जान पर बन आई।
एक-दूसरे से आगे निकालने का कंपीटिशन जारी रहा
लगभग 11 किलोमीटर तक दोनों बस ड्राइवरों के बीच एक-दूसरे से आगे निकालने का कंपीटिशन जारी रहा। इतना ही नही नरवाना में एंट्री के दौरान फ्लाईओवर पर गंभीर लापरवाही करते हुए बस को रॉग साइड में चलाया। इस सारे घटनाक्रम की बस के पीछे आ रही कार के चालक रमेश ने वीडियो भी बना ली। रोडवेज बस ड्राइवर ने यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हुए ओवर स्पीड में बस चलाई तो साथ ही रांग साइड से भी बस लेकर गया।
जिससे यातायात नियमों की अवहेलना के साथ.साथ हादसे का खतरा रह। यात्रियों ने बाद में इसकी शिकायत जीएम से की और ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस पर जींद डिपो के महाप्रबंधक राहुल जैन जींद डिपो के ड्राइवर महेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया था। अब हरियाणा राज्य परिवहन चंडीगढ़ महाप्रबंधक द्वारा हिसार डिपो के ड्राइवर कुलदीप सिंह को भी शो कॉज नोटिस जारी करते हुए तीन दिन का समय दिया है।
यह भी पढ़ें : Jind News : हनीट्रैप में फंसा आठ लाख रुपये की राशी ऐंठते एक महिला सहित दो गिरफ्तार