Jind News : हिंदू कन्या महाविद्यालय में हुआ कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम

0
61
Career counseling program held in Hindu Kanya Mahavidyalaya
छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ . ऊषा बूरा।
  • छात्राओं को शिक्षण, कंटेंट राइटिंग, अनुवादक, लेखन विषय में दी जानकारी

(Jind News) जींद। हिंदू कन्या महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग तथा कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्या डा. पूनम मोर की अध्यक्षता में अंग्रेज़ी भाषा की कैरियर निर्माण में महत्ता विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। गवर्नमेंट कॉलेज अलेवा में अंग्रेजी की  सहायक प्राध्यापिका के पद पर नियुक्त डा. ऊषा बूरा ने प्रमुख वक्ता के तौर पर छात्राओं को संबोधित किया। कार्यक्रम की इंचार्ज अंग्रेजी विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापिका अंजलि गुप्ता रही।

डॉ . ऊषा बूरा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए देश विदेश में अंग्रेजी भाषा के विभिन्न आयामों पर चर्चा करते हुए छात्राओं के कैरियर निर्माण में अंग्रेज़ी भाषा के योगदान पर प्रकाश डाला। शिक्षण, कंटेंट राइटिंग, अनुवादक, लेखन, साहित्य इत्यादि अनेक क्षेत्रों के विषय में जानकारी दी।

जिनमें अंग्रेजी विषय से उत्तीर्ण स्नातक अपना भविष्य बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि अंग्रेजी समय की मांग है और स्वयं को उन्नतिशील बनाने के लिए समय की मांग को समझना आवश्यक है। व्याख्यान में छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। अंत में कार्यक्रम की संयोजिका अंजलि के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्रांति, डा. सीमा दलाल, डा. अंशु, सुरभि भी उपस्थित रही।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हुआ रफ्तार प्रतियोगिता का आयोजन