Jind News : कार ने मारी टक्कर, बाइक सवार तीन घायल

0
143
हादसे में उड़े ट्रैक्टर के परखच्चे।
हादसे में उड़े ट्रैक्टर के परखच्चे।

(Jind News) जींद। गांव उझाना के निकट तेज रफ्तार कार ने ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। गढ़ी थाना पुलिस ने घायल की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
गांव धनौरी निवासी रोशनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने बेटे जगशीर तथा पुत्रवधु बबीता के साथ बाइक पर सवार होकर नरवाना से घर लौट रही थी। गांव उझाना के निकट तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें तीनों घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर चालक फरार हो गया। गढ़ी थाना पुलिस ने रोशनी की शिकायत पर फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ट्रक ने मारी टक्कर, ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे, चालक बाल-बाल बचा

गांव राजथल निवासी अनिल रात को ट्रैक्टर लेकर रिश्तेदारी में गांव बरहा कलां जा रहा था। गांव पिंडारा से निकलते ही सामने से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। हालांकि ट्रक को सामने आता देख चालक अनिल साइड में कूद गया था। जिसके चलते वह बाल-बाल बच गया। ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। घटना को अंजाम देकर चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। अनिल की शिकायत पर सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: Jind News : 150 लाख से बढ़ेगी अर्बन एरिया पॉवर हाउस की पावर

 यह भी पढ़ें: Jind News : रामकली में महिला ने प्रेमी और बेटे के साथ मिल की पति की हत्या

 यह भी पढ़ें: Panipat News : हर मरीज को डिस्चार्ज के बाद दिया जाएगा एक पौधा