- बाल भवन में चल रही जिला स्तरीय बाल प्रतियोगिताएं
(Jind News) जींद। बाल भवन में चल रही जिला स्तरीय बाल प्रतियोगिताओं के छठे दिन सोमवार को बच्चों ने समूह नृत्य व एकल नृत्य के प्रदर्शन से उपस्थितगण को भाव विभोर कर दिया। जिला स्तरीय बाल प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। जिला बाल कल्याण अधिकारी मलकीयत चहल ने बताया कि बाल भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में सोमवार को 50 स्कूलों से लगभग 450 विद्यार्थियों ने भाग लिया और जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को जिला स्तरीय बाल दिवस समारोह में उपायुक्त द्वारा 14 नवंबर को सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिता में कक्षा नौवी से कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें एकल नृत्य के लिए चार से छह मिनट कि समयावधि रखी गई। प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागी टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नृत्य कला से प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन दोनों ग्रुप में से प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार के लिए टीम को चयनित किया गया है।
इनमें से प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को डिवीजनल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका जयवीर ढांडा, आराधना शर्मा, सुमिता आशरी, जितेंद्र कुमार ने निभाई। इस मौके पर जिला बाल कल्याण परिषद राकेश कुमार, कार्यक्रम अधिकारी कशिश सिंगला, विनोद कुमार, प्रदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।
यह रहे प्रतियोगिता के परिणाम
कार्यक्रम में समूह नृत्य मे प्रथम श्रेणी से क्राइस्ट राजा कान्वेन्ट स्कूल प्रथम रहा। इंडस पब्लिक स्कूल ने दूसरा तो एसडी पब्लिक स्कूल नरवाना व एल्पाइन द बोर्डिंग स्कूल जींद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया व मोती लाल नेहरू पब्लिक स्कूल जींद, आधारशिला पब्लिक स्कूल जींद व सरस्वती पब्लिक स्कूल नगूरां ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : आरपीएस में आयोजित साइंस क्वीज में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा