Jind News : कैंटर तथा कार में भिडंत, कैंटर सवार दर्जनभर श्रद्धालु घायल

0
80
Jind News : कैंटर तथा कार में भिडंत, कैंटर सवार दर्जनभर श्रद्धालु घायल
हादसे के बाद पलटा कैंटर।
  • कैंटर में सवार होकर मेहंदीपुर बालाजी जा रहे थे करनाल के श्रद्धालु
  • वाहनों की गति कम होने के चलते बडा हादस होने से बचा

(Jind News) जींद। जींद-कैथल मार्ग पर गांव शाहपुर के निकट शनिवार रात कार तथा श्रद्धालुओं से भरे कैंटर के बीच हुई टक्कर में कैंटर पलट गया और उसमें सवार दर्जनभर से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे गई। गनीमत यह रही कि दोनों वाहनों की गति तेज नही थी। जिसके चलते बड़ा हादसा होने से बच गया। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जींद-कैथल मार्ग पर गांव शाहपुर बस अड्डे के निकट पहुंचे तो सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई

गांव रायसीना करनाल से बीती रात कैंटर में दो दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु कैंटर में सवार होकर मेहंदीपुर बालाजी की धार्मिक यात्रा पर जा रहे थे। जब वे जींद-कैथल मार्ग पर गांव शाहपुर बस अड्डे के निकट पहुंचे तो सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। जिसके बाद कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गया।

जिसमें कैंटर के चालक सतीश समेत दर्जनभर श्रद्धालु घायल हो गए। कार को नुकसान पहुंचा है। बताया जाता है कि कार में अकेला चालक ही था। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल श्रद्धालुओं को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई।

बताया जाता है कि बस अड्डे पर ब्रेकर होने के चलते दोनों वाहनों की गति कम थी। दूसरे वाहनों की लाइट पडऩे के कारण हादसा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सदर थाना प्रभारी डा. सुनील ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। कुछ श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें: OnePlus 13 5G लॉन्चिंग से पहले जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स