(Jind News ) जींद। नहरी पानी चोरी रोकने को लेकर नहरी विभाग पूरी तरह से सख्त हो रहा है ताकि खेतों तक पर्याप्त मात्रा में नहरी पानी पहुंचे। बीते एक सप्ताह में डूमरखा से लेकर बरसोला तक बरसोला फीडर पर गश्त के दौरान 118 के करीब रबड के पाइप गश्त टीम ने जब्त किए। जेई विकास, जेई सुशील की अगुवाई में निरंतर टीम गश्त कर रही है। बारिश नहीं होने से नहरी पानी की फसल को सख्त जरूरत होने से रबड़ के पाइप से पानी की चोरी की जाती है। ऐसे में टेल के अंत तक पानी नहीं पहुंचने से किसानों को फसल खराब होने का डर रहता है। जेई विकास, जेई सुशील ने कहा कि निरंतर नहरी पानी चोरी रोकने के लिए छापेमारी की जाती रहेगी। पानी की चोरी नहीं होने दी जाएगी ताकि अंतिम टेल तक पानी किसान के खेत में पहुंचे।
यह भी पढ़ें: Jind News : आज मनाई जाएगी देवशयनी एकादशी : पं.सत्यनारायण शांडिल्य
यह भी पढ़ें: Jind News : आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया जारी, दो मैरिट लिस्ट लगने के बाद भी 481 सीटें रिक्त
यह भी पढ़ें: Jind News : लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने के लिए सीएमओ को सौंपा ज्ञापन