Jind News : मतदान केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में मतदान के दिन नहीं किया जा सकता प्रचार : रजा

0
107
Campaigning cannot be done within 200 meters of polling booths on polling day: Raza
शहर में चुनाव प्रचार करते हुए।
  • प्रचार हुआ समाप्त तो लोगों ने ली राहत की सांस
  • अंतिम दिन सभी पार्टियों के समर्थकों ने झोंकी ताकत, हर दिन बजने वाले कान फोड़ चुनाव प्रचार से परेशान थे लोग

(Jind News) जींद। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन वीरवार शाम को कान फोड़ भोपुओं की आवाज बंद हो गई है। प्रचार का दौर थमने के अंतिम दिन सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी और अपने प्रत्याशी की जीत के लिए एडी चोटी का जोर लगाया। भाजपा नेताओं के समर्थन में जहां बड़ी हस्तियों ने चुनाव प्रचार किया और मोटरसाइकिल जत्थे निकाले।

वहीं कुछ प्रत्याशियों ने जनसभाओं के माध्यम से वोटरों को लुभाया और रोड शो किया। शक्ति प्रदर्शनों के चलते शहर में वीरवार को शहर में गहमागहमी भरा माहौल रहा। वहीं चुनाव प्रचार थमने पर लोगों ने भी राहत की सांस ली है। क्योंकि हर दिन बजने वाले कान फोड़ चुनाव प्रचार से लोग तंग आ चुके थे। अब प्रचार समाप्त होने के बाद प्रत्याशियों ने लावा लश्कर को छोड़ मौजिज व्यक्तियों की शरण में चले गए हैं।

जिनके माध्यम से वोट बैंक को बढ़ाने की कवायद की जा रही है। वीरवार को सीएम नायब सिंह सैनी उचाना में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सफीदों में रैलियों केा संबोधित किया। वहीं कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली, कांग्रेस, जजपा, इनेलो नेताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित किया। इसी तरह जुलाना, सफीदों, उचाना, नरवाना में भी सभी पार्टी के प्रत्याशियों ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर जम कर चुनाव प्रचार किया। चुनाव प्रचार का अंतिम दिन होने के चलते सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।

हर दिन बजने वाले कान फोड़ चुनाव प्रचार से परेशान थे लोग

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा जमकर चुनाव प्रचार किया जा रहा था। इसके लिए प्रत्याशियों द्वारा थ्रीव्हीलरों, रिक्शा चालकों को हायर किया गया था। जिस पर तेज आवाज के साउंड सिस्टम लगाए गए थे। जो दिन के समय और शाम के समय भी गलियों में प्रचार में लगे हुए थे। ना जाने कब यह चुनाव प्रचार में जुटे वाहन गली में आकर खड़ेे हो जाते और तेज आवाज में चुनाव प्रचार होता। अब जब चुनाव प्रचार समाप्त हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली है।

48 घंटे पहले हो जाता है चुनाव प्रचार बंद : एडीसी

अतिरिक्त उपायुक्त एवं उचाना विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी विवेक आर्य ने कहा कि मतदान से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद हो जाता है। इस समयावधि में चुनाव लड़ रहे कोई भी राजनीतिक दल एवं उम्मीदवार किसी तरह की जनसभा, नुक्कड सभा और रोड शो आयोजित नहीं कर सकता और न ही उसमें शामिल हो सकता। चुनाव प्रचार बंद हो जाने के बाद उम्मीदवारों द्वारा समाचार पत्रों में दिए जाने वाले विज्ञापन जिला स्तर पर गठित मीडिया सेर्टिफि केशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी से पास होने आवश्यक हैं। प्रचार बंद होने के बाद चार और पांच अक्टूबर को कोई उम्मीदवार अगर समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित करवाता है तो उसकी मंजूरी इस कमेटी से लेनी आवश्यक है। मतदान 21 अक्तूबर को प्रात: सात बजे से आरंभ होगा।

मतदान केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में मतदान के दिन नहीं किया जा सकता प्रचार

जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा क हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के लिए तीन अक्टूबर को सायं छह बजे चुनाव प्रचार बंद हो चुका है । भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार मतदान समाप्ति से 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार संपन्न होता है। निर्धारित अवधि के उपरांत चुनाव प्रचार करने वाले चुनाव प्रत्याशियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। विधानसभा आम चुनाव के तहत पांच अक्टूबर को सुबह सात बजे से सायं छह बजे तक मतदान होगा। चुनाव प्रत्याशी केवल घर-घर जाकर मतदाताओं से वोट मांग सकते है।

भारतीय चुनाव आयोग की हिदायतों अनुसार मतदान केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में मतदान के दिन न तो प्रचार किया जा सकता है तथा न ही राजनीतिक दल अथवा चुनाव प्रत्याशी द्वारा बूथ स्थापित किया जा सकता है। 200 मीटर के बाहर भी दस बाई दस फीट के बूथ में केवल दो मेज और कुर्सी लगाई जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के शिविर मे कोई पोस्टर, झंडे, प्रतीक या कोई अन्य प्रचार सामग्री प्रदर्शित नहीं की जा सकती है। शिविरों में कोई खाद्य पदार्थ नही परोसा जाएगा या भीड़ के इकठ्ठा होने के अनुमति नहीं है।

 

ये भी पढ़ें :  Fatehabad News : शत प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग से निगरानी की व्यवस्था : मनदीप कौर