Jind News : स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता विषय पर शिविर आयोजित

0
96
Camp organized on the topic of cleanliness of nature and cleanliness of culture
स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लेते हुए स्वयंसेविकाएं।
  • छात्राओं ने प्राचार्य के साथ मिल कर की परिसर महाविद्यालय परिसर की सफाई  

(Jind News) जींद। राजकीय महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता विषय पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य जयनारायण गहलावत ने की और संचालन कार्यक्रम अधिकारी डा. प्रतिभा और डा. सुमन ने किया।

स्वयं सेविकाओं ने स्वच्छता दिवस मनाया और स्वच्छता का संदेश दिया। मुख्य वक्ता के रूप में प्राचार्य ने स्वयं सेविकाओं को बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के  स्वच्छता के प्रति समर्पित थे। वे स्वच्छता को अपने जीवन का अहम हिस्सा मानते थे। हमें भी अपने जीवन में इस सिद्धांत को ढाल लेना चाहिए। उन्होंने स्व. लाल बहादुर शास्त्री के जीवन के बारे में चर्चा की। कैंप का आरंभ एनएसएस गीत के साथ हुआ। इसके बाद स्वयं सेविकाओं ने प्राचार्य  के साथ मिल के कालेज प्रांगण की सफाई की और स्वयं सेविकाओं ने स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता का संदेश दिया। स्वयंसेविकाओं ने गांधीजी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंगों की चर्चा की ओर समाज को प्रेरित करने का निर्णय लिया।

कार्यक्रम अधिकारी डा. प्रतिभा और डा. सुमन ने संयुक्त रूप से बताया कि स्वच्छता के लिए सभी लोगों को सजग रहना चाहिए और अपने दायित्व का पालन करना चाहिए। हम सब के सामूहिक प्रयास से ही यह अभियान सफल होगा। उन्होंने स्वच्छता ही सेवा को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आग्रह किया। इसके बाद राष्ट्रगान के साथ शिविर का समापन किया गया।

 

ये भी पढ़ें : Jind News : मोतीलाल स्कूल ने साइकिल रैली निकाल दिया स्वच्छता का संदेश