- दोनों कैडेट्स ने टेबल ड्रिल में पहला तो गायन प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया
(Jind News) जींद। राजकीय महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स अंजू और निशु ने नागालैंड में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है। 15 हरियाणा बटालियन जींद का प्रतिनिधित्व करते हुए दोनों कैडेट्स ने गायन प्रतियोगिता में दूसरा स्थान और टेबल ड्रिल में पहला स्थान हासिल किया।
अंजू और निशु ने अपने मेहनत और समर्पण से कॉलेज और एनसीसी का गौरव बढ़ाया
कॉलेज के प्राचार्य सत्यवान मलिक और 15 हरियाणा बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जगज्योत ने इस उपलब्धि पर दोनों कैडेट्स को बधाई दी। प्राचार्य सत्यवान मलिक ने कहा कि अंजू और निशु ने अपने मेहनत और समर्पण से कॉलेज और एनसीसी का गौरव बढ़ाया है।
हीं कर्नल जगज्योत उनकी इस सफलता को बटालियन और जिले के लिए गर्व का क्षण बताया। कैडेट्स अंजू और निशु ने इस मौके पर कहा कि यह शिविर उनके लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने प्रशिक्षकों, कॉलेज प्रशासन और परिवार को दिया।
उन्होंने कहा कि इस शिविर ने उन्हें न केवल अपनी कला को निखारने का मौका दिया बल्कि देशभर की संस्कृतियों को करीब से समझने का अवसर भी प्रदान किया। इस उपलब्धि पर कॉलेज के सहपाठियों और स्टाफ ने दोनों कैडेट्स को शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय एकता शिविर का उद्देश्य विभिन्न राज्यों के कैडेट्स को एक मंच पर लाकर एकता और भाईचारे को प्रोत्साहित करना है और अंजू व निशु ने इसमें शानदार योगदान दिया।
यह भी पढ़ें : Jind News : वामपंथी पार्टियों ने लघु सचिवालय में किया प्रदर्शन