Jind News : भवन निर्माण कारीगर मजदूरों ने किया प्रदर्शन

0
62
Jind News : भवन निर्माण कारीगर मजदूरों ने किया प्रदर्शन
प्रदर्शन करते हुए मजदूर। 
  • भ्रष्टाचार के चलते मजदूरों की समस्याओं का नही हो रहा समाधान

(Jind News) जींद। भवन निर्माण कारीगर मजदूर यूनियन हरियाणा संबंद्ध एआईयूटीयूसी ने सोमवार को निर्माण के काम में लगे मजदूर, मिस्त्रियों की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और सीटीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सैनी को ज्ञापन भेजा गया। प्रदर्शनकारी मजदूरों को संबोधित करते हुए भवन निर्माण कारीगर मजदूर यूनियन हरियाणा के राज्य महासचिव बलवीर सिंह ने कहा कि निर्माण के काम में लगे मजदूर, मिस्त्रियों की समस्या भ्रष्टाचार के चलते  समाधान नहीं हो रहा है।

हर जगह ऐसे एजेंट्स बैठे हुए हैं जो भोले-भाले मजदूरों को लूट रहे

रजिस्ट्रेशन कापियों का नवीनीकरण पर भी कोई दो हजार मांगता है, कोई इससे भी ज्यादा मांग लेता है। हर जगह ऐसे एजेंट्स बैठे हुए हैं जो भोले-भाले मजदूरों को लूट रहे हैं। अभी सरकार ने भी बहुत सारी कापियों को ब्लॉक कर दिया गया है। रजिस्ट्रेशन के लिए ऐसी कठिन शर्तें लगा दी हैं, जिसको अनपढ़ मजदूर पूरी ही नही कर सकता है।

सरकार खुद भी 100 दिन तक काम नही देती है। इसलिए यह 90 दिन की शर्त नाजायज है। इसको तुरंत हटाना होगा। शादी के लिए जो मजदूर, मिस्त्री को सहायता मिलती थी वह भी आज भारी भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गई है। यूनियन के प्रधान सुधीर कुमार ने कहा कि सरकार अगर हमारी मांगों को नही मानेगी तो वो चंडीगढ़ में बोर्ड कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे।

महंगाई से पहले ही कमर टूट रही

सरकार सिर्फ  चंद पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है। महंगाई से पहले ही कमर टूट रही है। भयंकर बेरोजगारी के चलते आज निर्माण के कार्य में भी काम मिलना मुश्किल हो रहा है। ऊपर से सरकार की इतनी कठिन शर्तें जो पूरी करनी लगभग असंभव हो जाती हैं।

ऐसी स्थिति में मजदूरों को संगठित होकर ही सरकार पर दबाव डालना होगा तभी अपनी मांगे हासिल की जा सकती हैं। इस मौके पर  वीरभान, केवल सिंह, कृष्णा, बिजेंदर, राम सिंह, मामीन, रीना, संतोष, गंगा, मूर्ती, प्रमिला सहित अन्य मजदूर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : जैजैवंती के पहलवान पुष्पेंद्र मलिक ने जीता महापौर कुश्ती दंगल