Jind News : बधाना के खेतों में टूटी माइनर

0
142
Broken minor in Badhana's fields
बधाना गांव के खेतों में दिखाई देती टूटी माइनर।
  • गेहूं की 13 एकड़ फसल हुई जलमग्र

(Jind News) जींद। गांव बधाना के खेतों में अल सुबह डाहौला-बधाना माइनर टूटने से गेहूं के बिजाई किए हुए लगभग 13 एकड़ खेत जलमग्र हो गए। किसानों ने मामले की सूचना नहरी विभाग के जेई को दी। जेई ने किसानों की सूचना पर तुरंत प्रभाव से जेसीबी को भेज कर करीब तीन घंटे मेें टूटी माइनर को बंद कर दिया। जब तक विभाग द्वारा माइनर को बंद किया जाता तब तक किसान दलबीर की पांच एकड़, तरसेम की दो एकड़, रामनिवास की दो एकड़, चरण सिंह की दो एकड़, बिंद्र की दो एकड़ में बिजाई की गई गेहंू की फसल जलमग्र हो गई।

किसानों ने बताया कि माइनर के पानी में उनकी बिजाई की हुई गेहूं की फ सल डूबने की वजह से न सिर्फ  मौजूदा फ सल बर्बाद हो गई है बल्कि अगली फ सल भी बोने का खतरा मंडरा गया है। किसानों ने सरकार से बर्बाद हुई फ सल की गिरदावरी करवा कर जल्द से जल्द मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

पानी के तेज बहाव से टूटी माइनर, जेसीबी भेजी : जेई

नहर विभाग राजौंद के जेई आशीफ ने बताया कि अब फसलों में पानी की मांग कम होने के कारण किसानों ने माइनर की सभी मोरियों को बंद कर दिया है। इस कारण पीछे से पानी के तेज बहाव से बधाना तथा डाहौला गांव में माइनर टूट गई है। इसके लिए किसानों की सूचना पर जेसीबी को तुरंत मौके पर भेजकर माइनर के कट को बंद कर दिया है।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : गर्भवती महिलाओं का नगूरां पीएचसी से मोह भंग