Jind News | जींद। पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह ने शनिवार को उचाना हलके के अलीपुरा गांव का दौरा किया और यहां विभिन्न कार्यकर्ताओं के यहां कार्यक्रमों में वो पहुंचे। दुष्यंत चौटाला के उचाना से चुनाव लडऩे पर बीरेंद्र सिंह परिवार के मैदान छोडऩे के बयान पर बोलते हुए बृजेंद्र सिंह ने कहा कि शुक्र है चुनाव लडऩे आ गए लोग कम से कम उससे आमने-सामने होकर दो-चार सवाल तो पूछ लेंगे।

चुनाव वो भी लड़ रहे है हम भी लड़ रहे है और भी कई लडऩे वाले होंगे। सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा की जा रही निरंतर घोषणा पर सवाल उठाते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि लगता है कि एक महीने में आचार संहित लग जाएगी तो ऐसे समय पर घोषणाओं का क्या फायदा है। ये घोषणाएं इसी तरह की है जिस तरह से 12 या 13 मार्च को मुख्यमंत्री बदलना था। मुख्यमंत्री के बदलने से नए मुख्यमंत्री के आने से पता नहीं कौन से समीकरण बदल जाएंगे।

लोकसभा चुनाव उसके दो दिन बाद घोषित हो गए थे। जो ये घोषणा जो अब आ रही एक महीने में तो आचार संहित लग जाएगी घोषणाओं पर कोई कार्यवाही तो होनी नहीं और लोग जो है मान कर चलिए लोगों का जो मन है जो उनका मत है उन्हें जाने है उसका धारण वो छह, आठ महीने पहले कर चुके है। बहुत कम संख्या में लोग होते है जो चुनाव के पास या चुनाव की घोषणा के समय अपना मत बदले।

ये इस प्रकार से आखिरी समय पर आकर जब चुनाव की घोषणा होने वाली है इस प्रकार की जो चीजें की जा रही है उनका कोई अर्थ नहीं है क्योंकि ये वो चीजें है जिसके ऊपर दो साल से बवाल मचा है। जितना भी लोगों को तकलीफ हुई है जो पीपीपी की वजह से जो सारा पोर्टल सिस्टम की वजह से। बड़े मुद्दों की बातें नहीं कर रहा जिसके खिलाडिय़ों, अग्निवीर के मुद्दे है। ऐसी स्थिति पर ये लीपापोती करके आप ये सोचे कि चुनाव से एक महीने पहले घोषणाएं करके चुनाव को साध लेंगे ऐसा होता मेरे को दिखा नहीं।

सीएम द्वारा प्रदेश में सभी फसले एमएसपी पर खरीदे जाने पर कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह ने कहा किएमएसपी पर 16 से 17 फसलें पहले भी थी। चार पांच ओर जोड़ दी है। सारी बात ये है कि मुद्दा ये नहीं मुद्दा इससे बड़ा है कि एमएसपी को कानूनी जामा पहनाने का वो जब तक नहीं होगा वो सोचे कि इससे किसान वर्ग मान जाएगा ऐसा होने वाला नहीं है।

यह भी पढ़ें : Jind News : गतौली के किसान का बेटा कुलदीप सीबीआई में बना डीएसपी

यह भी पढ़ें : Jind News : सड़क हादसे में युवक की मौत, मामला दर्ज

यह भी पढ़ें : Jind News : कार सवार युवकों ने अधिवक्ता पर हमला कर घायल किया

यह भी पढ़ें : Jind News : घर में घुसकर फायरिंग करने वाले तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

यह भी पढ़ें : Jind News : दिव्यांग को नौकरी लगवाने के नाम पर सवा लाख हड़पे