(Jind News) जींद। ब्रह्माकुमारीज के नशा मुक्ति, तनाव मुक्ति जागरुकता अभियान के तहत सीएमओ डा. गोपाल गोयल एवं ब्रह्माकुमारी जिला प्रभारी बीके विजय बहन ने नशा मुक्ति प्रदर्शनी वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। स्कीम नंबर 19 स्थित संस्था के भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में उनके साथ विशिष्ट अतिथि डा. सुरेश जैन, डा. सुशील मंगला, डा. बनीश गर्ग एवं कार्यक्रम संयोजक बीके विजय भाई ने भी हरी झंडी दिखाई। ब्रह्माकुमारी बहनें इस प्रदर्शनी वैन को लेकर जींद जिले के शहरों एवं गांवों के स्कूलों, कॉलोनियों, सार्वजनिक जगहों पर प्रोग्राम का आयोजन करके लोगों को जागरूक करेंगी। सेवा केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि एवं सीएमओ डा. गोपाल गोयल एवं अन्य अतिथि डाक्टर ने इस अभियान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने में संस्था के प्रयासों की जम कर सराहना की। उन्होंने प्रेरणादाई स्लोगन भी हवा में लहरा कर समाज को व्यसन मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभाने के लिए उपस्थित लोगों को प्रेरित किया।
कुंभकर्ण का बड़ा पुतला भी देगा संदेश :
संयोजक बीके विजय भाई ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज माउंट आबू ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत देश भर में कई नशामुक्ति प्रदर्शनी वैन द्वारा जागरुकता अभियान चलाया है। ऑडियो, वीडियो आदि सभी सुविधाओं से सुसज्जित इस वैन का विशेष आकर्षण कुंभकर्ण के पुतले द्वारा लाइव संदेश देने वाला शो है। इसके साथ साथ वैन में लगी टीवी स्क्रीन द्वारा मेडिटेशन एवं व्यसन मुक्ति के आकर्षक प्रेरणादाई गीत एवं संबोधन दिखाकर सभी को प्रेरित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : भाजपा की पहली सूची में नाम न आने पर पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने कार्यकार्ताओं की बुलाई बैठक