- बूस्टिंग स्टेशन शुरू होने से सेक्टर आठ और नौ में 1400 घरों के लोगों की पेयजल समस्या का होगा समाधान
सेक्टरवासियों को मिलेगा नहरी पेयजल
(Jind News) जींद। सेक्टर नौ स्थित बूस्टिंग स्टेशन का एचएसवीपी के अधिकारियों व सेक्टरवासियों ने शुभारंभ किया। ऐसे में सेक्टर आठ और नौ में 1400 घरों के लोगों की पेयजल समस्या का समाधान होगा। अब सेक्टरवासियों को नहरी पेयजल मिलेगा। गौरतलब है कि आठ साल पहले बूस्टर बनकर तैयार हो गया था लेकिन बिजली कनेक्शन नहीं होने से बूस्टर बंद पड़ा रहा। 2021 में एचएसवीपी ने बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई किया और सिक्योरिटी राशि के साथ 465765 रुपये अस्टीमेट राशि जमा करवा दी थी।
पदाधिकारियों ने बिजली निगम व शहरी विकास प्राधिकरण अधिकारियों के बीच सामंजस्य करवाते हुए मामले को आगे बढ़ाया
इसके बाद कनेक्शन नहीं हो पाया और मामला ठंडे बस्ते में चला गया। इसके बाद सेक्टर आठ और सेक्टर नौ रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी कनेक्शन में देरी के मामले को लेकर जब बिजली निगम के एसई और एसडीओ से मिले। इस दौरान सामने आया कि बिजली निगम ने जो 465765 रुपये की अस्टीमेट राशि जमा करवाई थीए वह राशि निगम ने शहरी विकास प्राधिकरण के किसी और काम में समायोजित कर दी थी। सेक्टर आठ एसोसिएशन के प्रधान सतबीर बांगड़ और अन्य पदाधिकारियों ने बिजली निगम व शहरी विकास प्राधिकरण अधिकारियों के बीच सामंजस्य करवाते हुए मामले को आगे बढ़ाया।
सेक्टर आठ रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन प्रधान सतबीर बांगड़, जसबीर रेढू, प्रवीण बूरा, प्रवीण ढिल्लों, रामनिवास ढिगाना ने कहा कि पिछले दिनों एचएसवीपी द्वारा बूस्टिंग स्टेशन के टैंक में पानी भरा गया था। कर्मचारियों ने पानी भरते समय पाइप लाइन लीकेज पर ध्यान नहीं दिया। टैंक का पानी मोटरों में चला गया था। इसके चलते मोटर खराब हो गई थी। जिसे अब ठीक करवाया गया और शनिवार को बूस्टिंग स्टेशन शुरू कर दिया गया है। सेक्टर छह और सात में नेहरी पेयजल से सप्लाई होती है। जबकि सेक्टर आठ और नौ में ट्यूबवेल से पेयजल की सप्लाई होती थी। भूमिगत जल अच्छा नहीं होने की वजह से लोगों ने घरों में आरओ लगवा रखे थे।
बूस्टिंग स्टेशन शुरू होने पर अब सेक्टर आठ और नौ के लोगों को भी नहरी पेयजल मिलेगा। जिससे सेक्टरवासियों में खुशी का माहौल है। शहरी विकास प्राधिकरण के जेइ्र अनुज ढांडा ने बताया कि एचएसवीपी का प्रयास है कि सेक्टरवासियों को ज्यादा से ज्यादा बेहतर सुविधा दी जा सके। सेक्टर नौ में बना बूस्टिंग स्टेशन शुरू कर दिया है। अब सेक्टर आठ और नौ के लोगों को भी नेहरी पेयजल की सप्लाई मुहैया करवाई जाएगी।
यह भी पढ़ें : Jind News : भाकियू ने सीएम को सौंपा ज्ञापन