- निर्माणाधीन जम्मू-कटरा नेशनल हाइवे पर रात को हुआ हादसा
(Jind News) जींद। पिल्लूखेड़ा खंड के गांव मालश्रीखेड़ा के निकट रविवार रात निर्माणाधीन जम्मू-कटरा नेशनल हाइवे पर खड़े डंफर से मिट्टी ठेकेदारों की गाड़ी जा टकराई। जिसमें दो ठेकेदारों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक तथा घायल एक ही परिवार के हैं। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने डंफर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव खेड़ी महम निवासी आशीष (25) उसका चचेरा भाई शुभम (19), रोहित (23) ने निर्माणधीन नेशनल हाइवे जम्मू-कटरा पर मिट्टी का ठेका लिया हुआ है। तीनों रविवार को हाइवे पर साइट का निरीक्षण करने गांव गंगाना आए हुए थे। जहां पर उनका कार्य चला हुआ था। देर रात को तीनों अपनी बोलरो गाड़ी से घर वापस लौट रहे थे। गांव मालश्री खेड़ा के निकट निर्माणाधीन हाइवे पर खड़े डंफर से उनकी गाड़ी जा टकराई। जिसमें तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक डंफर को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। घटना स्थल के आसपास मौजूद लोगों ने तीनों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने आशीष तथा शुभम को मृत घोषित कर दिया। जबकि रोहित नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन है। घटना की सूचना पाकर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया।
मृतक शुभम के पिता अनिल ने पुलिस को बताया कि दोनों मृतक तथा घायल एक ही परिवार के हैं। उन्होंने जम्मू-कटरा नेशनल हाइवे पर मिट्टी डालने का ठेका लिया हुआ है। तीनों कार्य की प्रगति को देखने आए हुए थे। वापस के दौरान हादसा हो गया। अनिल ने आरोप लगाया कि डंफर चालक ने उसे रास्ते छोड़ा हुआ था। जिसके इंडीकेटर नही जल रहे थे। पिल्लूखेड़ा थाना के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने अनिल की शिकायत पर डंफर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। दोनों मृतक तथा घायल एक ही परिवार के हंै।
यह भी पढ़ें: Fatehabad News : सावधानः अननोन नंबर से आये विडियो काँल तो, हो जाएं सावधान ना उठाए काँल :आस्था मोदी
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : हरियाणा प्रदेश में बनेगी बसपा +इनलो गठबंधन की सरकार : रणधीर बेनीवाल
यह भी पढ़ें: Ladwa News : सुगनी देवी स्कूल के एनसीसी कैडेट ने किया पौधारोपण