Jind News | जींद। विजय नगर से दोस्त से मिलने की बात कह कर घर से निकले व्यक्ति का शव हांसी ब्रांच नहर में गांव ईक्कस के पास से बरामद हुआ। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव का शनिवार को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर एक व्यक्ति को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव भिड़ताना हाल आबाद विजय नगर निवासी अमित (30) गत दिवस सुबह लगभग दस बजे बाइक लेकर अपने दोस्त हाउसिंग बोर्ड निवासी विशाल से मिलने की बात कह कर घर से निकला था। जो दिनभर घर वापस नही लौटा।
तलाशने तथा पूछताछ करने पर रातभर अमित का कोई सुराग नही लगा। शनिवार को राहगीरों ने गांव ईक्कस के निकट हांसी ब्रांच नहर में व्यक्ति के शव को देखा। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। जिसकी शिनाख्त विजय नगर निवासी अमित के रूप में हुई।
मृतक के शरीर पर चोट वैगरहा के निशान भी दिखाई नही दे रहे थे। मृतक के पिता जगबीर सिंह ने आरोप लगाया कि हाउसिंग बोर्ड निवासी विशाल ने अपने दोस्तों के साथ मिल कर उसके बेटे अमित की हत्या कर शव को नहर में डाला है। सदर थाना पुलिस ने जगबीर की शिकायत पर विशाल को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अमित के घर वापस न लौटने पर परिजनों ने आरोपित विशाल के घर पहुंच कर पूछताछ की थी। जिस पर आरोपित ने अमित के बारे में कोई जानकारी न होने की बात कही। जबकि वारदात के बाद आरोपित मृतक की बाइक लेकर डयूटी पर चला गया था ताकि किसी को संदेह न हो।
मृतक अमित अपने परिवार को इकलौता चिराग था और दो बच्चों का पिता भी था। सदर थाना पुलिस प्रभारी डा. सुनील ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की धरपकड़ के लिए छापेमार कर रही है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Jind News : जींद को मिलेगी जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाइवे की सुविधा
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…