Jind News : नागरिक अस्पताल में रक्ताताओं थैंक्स बोल किया सम्मानित

0
79
Blood donors were honored and thanked at the Civil Hospital
रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए।
  • नेशनल ब्लड डोनर-डे पर हुआ रक्तदान का आयोजन

(Jind News) जींद। जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल के ब्लड सेंटर में मंगलवार को नेशनल ब्लड डोनर-डे का आयोजन किया गया। इस मौके पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसकी थीम थैंक्स यू ब्लड डोनर रहा  और साथ में बी डिफरेंट डोनेट ब्लड डोनेट लाइफ  रहा। इसमें 20 से अधिक युवाओं ने शिविर रक्तदान किया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर नागरिक अस्पताल के सीएमओ डा. गोपाल गोयल रहे जबकि डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, ब्लड बैंक इंचार्ज डा. सोनल सिंघल, स्टाफ  नर्स, टेक्निकल स्टाफ  और समाजसेवी सुभाष ढिगाना मौजूद रहे। शिविर में रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और रेग्यूलर मेल एंड फीमेल डोनर को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। वहीं रक्तदान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चलाया गया।

रक्तदान करने वालों के साथ उन असहाय और जरूरतमंद लोगों की दुआएं हमेशा साथ रहती

रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए सीएमओ डा. गोपाल गोयल व डा. राजेश भोला ने कहा कि स्वस्थ्य व्यक्ति को जरूर रक्तदान करना चाहिए। रक्त की एक बूंद बीमार व्यक्ति को नया जीवन प्रदान करती है। रक्तदान करने वालों के साथ उन असहाय और जरूरतमंद लोगों की दुआएं हमेशा साथ रहती हैं, जिनके लिए उनका दिया हुआ खून काम आता है। डा. भोला ने कहा कि रक्त का दूसरा कोई विकल्प नहीं है।

रक्त की कमी रक्त से ही पूरी की जा सकती है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि स्वयं रक्तदान करने के साथ-साथ अपने साथियों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें। रक्तदान का शरीर पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है। मानव रक्त का वैज्ञानिक भी कोई विकल्प नहीं निकाल पाए हैं।

आवश्यकता होने पर खून की पूर्ति केवल मानव रक्त से ही हो सकती है। अगर हर इंसान रक्तदान करने का प्रण लें लें तो वह दिन दूर नहीं जब देश में खून की पूर्ति हो जाएगी। रक्तदान करने से किसी का बहुमूल्य जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा धीरे-धीरे लोगों में रक्तदान को लेकर जागरूकता बढ़ रही है। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। रक्तदाता अपना रक्त देकर दूसरों की जान बचाता है इससे भारत की समृद्ध एवं संस्कारवान संस्कृति के दर्शन होते है।

 

ये भी पढ़ें :  Jind News : टोल फ्री नंबर 1950 पर अबतक वोटर आईडी से संबंधित आ चुकी 123 शिकायतें