Jind News : मानव जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान बेहद जरूरी : सीएमओ डॉ . गोपाल

0
103
Blood donation is very important to save human life: CMO Dr. Gopal
रक्तदान शिविर में भाग लेते हुए स्वास्थ्यकर्मी।
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कंडेला में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

(Jind News) जींद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कंडेला में एसएमओ डा. कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्यअतिथि के तौर पर सीएमओ डॉ. गोपाल गोयल ने शिरकत की जबकि विशिष्ठ अतिथि डिप्टी सीएमओ डा. रमेश पांचाल व गांव  कंडेला के सरपंच प्रतिनिधि अनूप रेढू ने शिरकत की। शिविर में 115 यूनिट खून एकत्रित किया गया।

सीएमओ ने कहा कि रक्तदान महादान होता है। सभी को चाहिए कि वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करें। मानव जीवन की रक्षा के लिए हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि उन लोगों की मदद करें, जिन्हें रक्त की आवश्यकता पड़ती है। रक्तदान करने से आपको किसी का जीवन बचाने पर आत्मसंतोष होता है। शरीर में नया रक्त बनने की प्रक्रिया तेज हो जाती है, शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा नियंत्रित होती है और हृदय रोग की संभावना कम हो जाती है। एसएमओ डा. कुलदीप सिंह ने कहा कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार,  दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम किया जा सकता है।

खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। डिप्टी सीएमओ डा. रमेश पांचाल ने कहा कि नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। इस कैंप में नारी शक्ति ने भी रक्तदान करने में अहम योगदान दिया। इस मौके पर डा. सुनील, पंकज, रविंद्र, ज्योति, पारूल, अमित, शगुन, विशाल, डा. अंशुल सहित अन्य स्वासथ्यकर्मी मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : नवग्रहों के अधिपति भगवान सूर्य की उपासना का महापर्व है छठ पूजा : आचार्य पवन शर्मा