(Jind News) जींद। ब्राह्मण धर्मशाला में रविवार को हैल्पिंग एंड समिति के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष संदीप ढिल्लो ने की। शिविर में मुख्यअतिथि के तौर पर हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा, उचाना विधायक देवेंद्र अत्री पहुंचे और रक्तदाताओं को बैज लगा कर उनकी हौंसलाअफजाही की।
ब्लड डोनेशन कैंप लगाना बहुत ही नेक कार्य : डॉ. कृष्ण मिड्ढा
रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने संस्था को पहला रक्तदान शिविर लगाने पर बधाई दी और कहा कि ब्लड डोनेशन कैंप लगाना बहुत ही नेक कार्य है। आज जो शहीदी दिवस के उपलक्ष पर रक्तदान शिविर लगा कर हेल्पिंग हैंड संस्था ने यह कार्यक्रम किया है, उसके लिए वो प्रधान व संस्था का आभार व्यक्त करते हैं। जिन्होंने एक अच्छी सोच के साथ ब्लड डोनेशन कैंप का पहला कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आज शहीदी दिवस है और शहीदी दिवस पर यह कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को नमन किया गया है। आज शहीद दिवस के उपलक्ष पर यात्रा भी निकाली गई है। बहुत सी संस्थाएं शहीदी दिवस पर अनेक कार्यक्रम कर रही है। गरीब बच्चों की शादी में भी मदद कर रहे हैं। इससे हमारे युवाओं को बहुत प्रेरणा मिलती है। जिन युवाओं ने रक्त देने का काम किया है, उनको भी धन्यवाद करते हैं।
गानों से पूरा समाज प्रभावित
हरियाणवी गायकों के बैन गानों पर डॉ. मिड्ढा ने कहा कि वो इस विषय पर नही जाना चाहते हैं। परंतु किसी को भी ऐसे गाने नही बनाने चाहिए जिससे हमारे संस्कारों पर ठेस पहुंचे। ऐसे गानों से पूरा समाज प्रभावित होता है। इसलिए ऐसे गाने नही बनाने चाहिए। पत्रकारों ने पूछा कि दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि इस बजट में डिप्टी स्पीकर ने कहा कि इस विषय पर हमें कोई बात करना नही चाहता हूं। परंतु यह बजट बहुत अच्छा है।
सभी विधायकों को अपनी-अपनी बातें रखने का मौका दिया गया है। मैने दो मांगे रखी थी, जिन्हें मंजूर कर लिया गया है। इसके लिए मेरा सहयोग आदित्य देवीलाल विधायक ने भी किया। गांव में एक ऐसा मॉडल बनाना चाहिए कि गांव में अच्छी गाली बने तथा शहरों में अच्छी मार्केट बने इस पर मुख्यमंत्री ने भी अपनी मोहर लगा दी है।
यह भी पढ़ें : Jind News : 35 सौभाग्यवती कन्याएं एक साथ बंधी विवाह बंधन में