Jind News : सेवा सदन में माता-पिता की याद में रक्तदान शिविर 15 को

0
187
Jind News : सेवा सदन में माता-पिता की याद में रक्तदान शिविर 15 को
नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला।
  • पौधारोपण कर माता-पिता को देंगे श्रद्धांजलि : डा. भोला

Jind News | जींद। हिंदू कन्या महाविद्यालय के निकट सेवा सदन में 15 सितंबर रविवार को अपने माता-पिता की याद में नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रहे हैं। इस बार रक्तदान शिविर की थीम जीते जी रक्तदान व जाते-जाते नेत्रदान है।

इसके अलावा शिविर में आए लोगों को रक्तदान की महत्ता के साथ-साथ मतदान की महत्ता को लेकर भी जागरूक किया जाएगा। शिविर में बीपी, शुगर व अन्य टैस्ट भी किए जाएंगे। डा. राजेश भोला ने बताया कि हर वर्ष की भांति वह इस वर्ष भी अपने माता-पिता की याद में दूसरा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर रविवार को होगा। शिविर से पहले शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया जाएगा।

शिविर में सभी रक्तदाता मुख्यअतिथि होंगे और सभी रक्तदाताओं को ही सम्मानित किया जाएगा। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, पत्नी सीमा भोला व बेटे कार्तिक भोला ने बताया कि उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही होता है। रक्तदान करने वालों के साथ उन असहाय और जरूरतमंद लोगों की दुआएं हमेशा साथ रहती हैं, जिनके लिए उनका दिया हुआ खून काम आता है।

इस समय रक्त का दूसरा कोई विकल्प नहीं है। रक्त की कमी रक्त से ही पूरी की जा सकती है। उन्होंने समाजसेवी संस्थाओंए युवाओं से आह्वान किया कि स्वयं रक्तदान करने के साथ-साथ अपने साथियों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें। रक्तदान का शरीर पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है।

यह भी पढ़ें : Jind News : नशे के कारण परिवार एवं समाज कुरीतियों की ओर बढ़ता है : रोशनी

यह भी पढ़ें : Jind News : आज जल बचाएंगे तो कल बचेगाा जीवन : रणधीर मताना