Jind News : सरपंचों की तरह मांगी ब्लॉक समिति सदस्यों ने पॉवर

0
155
Block committee members demanded power like sarpanches
बीडीपीओ को मांग पत्र देते हुए ब्लॉक समिति सदस्य एवं चेयरमैन।

(Jind News) जींद। सीएम नायब सिंह सैनी के नाम ब्लॉक समिति सदस्यों द्वारा सरपंचों की तरह ब्लॉक समिति सदस्यों को पॉवर दिए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन बीडपीओ शमशेर नैन को सौंपा गया। ब्लॉक समिति चेयरमैन दिनेश सुदकैन सहित विभिन्न ब्लॉक समिति सदस्य एवं उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे। ब्लॉक समिति सदस्य अनिल सुदकैन ने बताया कि ब्लॉक समिति सदस्यों को सरपंचों की तरह पॉवर देने की मांग को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन भेजा गया है। ब्लॉक समिति सदस्यों को उनके वार्ड में सरपंच की तरह काम करवाने के लिए अधिकार देने का काम सरकार करें। लंबे समय से मांग करते आ रहे है लेकिन उनकी मांग को अनसुना किया जाता रहा है।

ये है ब्लॉक समिति सदस्यों की मांग

मांग पत्र के माध्यम से 21 लाख तक की राशि प्रत्येक पंचायत समिति सदस्य को दी जाए, पंचायत समिति सदस्य, चेयरमैन, वाइस चेयरमैन का मानदेय बढ़ाया जाए, सरकार द्वारा जारी सभी टेबल रद्द करने कार्य करने का पूर्ण अधिकार दिया जाए, जिला योजना समिति के अनुदान से होने वाले विकास कार्यों में पंचायत समिति की भागीदारी सुनिश्चित करने, सरकार द्वारा पंचायत समिति को दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी, पंचायत समिति द्वारा करवाए जाने वाले कार्यों की देखरेख का अधिकार पंचायत समिति सदस्यों को देने, मनरेगा के तहत जो भी कार्य गांव में करवाए जाते है उनमें भी पंचायत समिति की भागीदारी सुनिश्चित करने, सरपंच/ नंबरदार की तरह प्रत्येक पंचायत समिति सदस्य को भी गांव में स्टैम्प पावर देने, गांव में सरपंच की तरह पंचायत समिति सदस्य को भी गांव में कार्य करने का पूर्ण अधिकार देने की मांग रखी।

यह भी पढ़ें: Jind News : लाठी तथा डंडो से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या, तीन लोग घायल

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जरूरतमंद बच्चों को स्कूली सामान मिला तो लौटी मुस्कान : पारूल खन्ना

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : भिवानी के बस यार्ड में सफाई के दौरान कर्मचारी को हथियारों से भरा बैग मिला