- दोबारा चुनाव लड़ रहे पार्षदों को जनता ने नकारा, इतिहास रहा बरकरार
- दो वार्डों से चुनाव लड़ रहे पति पत्नी दोनों हारे
(Jind News) जींद। जुलाना शहर की सरकार चुनने में भाजपा कमल खिलाने में कामयाब रही। भाजपा प्रत्याशी डा. संजय जांगड़ा को चेयरमैन चुनाव में 671 वोटों से जीत मिली है। भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजय जागड़ा ने निर्दलीय उम्मीदवार जोगेंद्र लाठर को मात दी है।
शुरू से ही दोनों के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा था। चेयरमैन पद के चुनाव में डॉ. संजय जांगड़ा को 3771 वोट मिली। जबकि जोगेंद्र लाठर को 3100 वोट मिली। जोगेंद्र लाठर को शुरूआत के तीन वार्डों में अच्छी शुरूआत मिली लेकिन बाकि बचे 11 वार्डों में भाजपा प्रत्याशी को ही बढ़त मिली और जीत हासिल की।
भाजपा ने लगाया दम, हो गया बेड़ा पार
जुलाना नपा क्षेत्र से लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मिली लीड से भाजपा जीत को लेकर आस्वस्त थी। इसके बावजूद भाजपा ने चुनाव को लेकर पूरा दम लगाया।
भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट के लिए प्रदेश के मुख्यामंत्री नायब सैनी, मंत्री कृष्ण बेदी, मंत्री कृष्ण लाल पवांर, श्रुति चौधरी, डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण लाल मिड्ढा, उचाना विधायक देवेंद्र अत्री, सफीदों से विधायक रामकुमार गौतम, राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल आदि ने शिरकत की। भाजपा के संगठन ने काम किया और जीत मिल गई।
यह भी पढ़ें : Business Idea : कौनसा सा बिज़नेस करे जिसमे सबसे ज्यादा लाभ हो