Jind News : उचाना से भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री का कांग्रेस पर तंज

0
70
BJP MLA from Uchana Devendra Chaturvedi Atri takes a dig at Congress
पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री।
  • भाजपा विधायक ने कहा कि कांग्रेस अब कभी सत्ता में नहीं आएगी

(Jind News) जींद। भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री उचाना कलां गांव में पहुंचे। यहां पर कांग्रेस पर जमकर चुटकी लेते हुए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा। भाजपा विधायक ने कहा कि कांग्रेस अब कभी सत्ता में नहीं आएगी। जो सीएम बनने के सपने देखते थे वो सपने ही रहेंगे। नायब सिंह सैनी की जमकर तारीफ करते हुए विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा विकास की पटरी पर सरपट दौड़ेगा।

पत्रकार वार्ता में कांग्रेस द्वारा बनाई गई हार के कारणों की कमेटी पर भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने कहा कि हार के कारण सबको पता है। कांग्रेस का आचरण सबको पता है। इस विषय पर जितना लोग जानते है बहुत कुछ है। आज तक जो विपक्ष का नेता नहीं चुन पाए अपना वो क्या देशए राज्य को चलाने का सपने लेते है। सीएम की कुर्सी के सपने कांग्रेस ने देखे थे वो सपने ही रहेंगे। अब ये लोग सत्ता में दोबारा कभी नहीं आएंगे।

शपथ लेते ही सीएम ने किया युवाओं से किया वायदा पूरा

भाजपा विधायक ने कहा कि भाजपा जो वायदे करते है उसे पूरा करते है। चुनाव के समय सीएम नायब सिंह सैनी ने जो युवाओं से वायदा किया था वो शपथ लेते ही 25 हजार युवाओं को रोजगार देकर पूरा किया। आज भी उस उद्ेश्य को पूरा करते हुए हर घर जल पहुंचे उसका शिलान्यास किया। नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरपट दौड़ेगा विकसित उचाना का सपना पूरा होगा। हमने जो वायदा किया था स्वच्छ जल घर-घर पहुंचाएंगे उस वायदे को पूरा करते हुए शिलान्यास किया है। ऐसे ही काम होते रहेंगे मुझे लगता है कि हर वायदा पूरा करेंगे।

विकसित उचाना का सपना साकार करेंगे। लोगों ने आशीर्वाद दिया सभी को साथ लेकर चलेंगे। पहला वायदा हमारा नहरी पानी को लेकर प्राथमिकता से काम करना है। कॉलेज विद्यार्थियों लिएए पार्क खिलाडिय़ों के लिए है। इन सभी विषयों पर काम करेंगे। लोगों ने एक आम आदमी को विधायक बनाया है। छोटे से कार्यकर्ता को उचाना से चुनाव लडऩे का मौका दिया भाजपा ने। ऐसे कोई काम कर सकता है तो भाजपा कर सकती है।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : उचाना शहर, उचाना कलां को मिली 1700 लाख की सौगात