(Jind News जींद। कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने चुनाव से पहले टूटे बीजेपी, जेजेपी गठबंधन पर प्रश्र चिन्ह् लगाते हुए कहा कि ये गठबंधन फिक्सिंग के तहत टूटा था। साढ़े चार साल तक पूरी सिद्धत से सरकार का हिस्सा जेजेपी थी। जब गठबंधन टूटा तो वे कहने को टूटा था। दोनों में किसी तरह की कटुता दिखाई गठबंधन टूटने के दौरान नहीं दिखी। ये आपस में मिलाजुला खेल था। भाजपा को उम्मीद थी कि जेजेपी कुछ वोट काटेगी लेकिन लोकसभा चुनाव में उसकी लोकप्रियता का भांडा फोड़ हो गया। अब किसी तरह के बहाने बनाए इसके कोई मायने नहीं है। दोनों पार्टियों का इतने मधुर तरीके से गठबंधन टूटा ऐसा तो हमने आज तक किसी का संबंध टूटते नहीं देखा।

भाजपा को उम्मीद थी कि जेजेपी कुछ वोट काटेगी लेकिन लोस चुनाव में उसकी लोकप्रियता का भांडा फोड़ हो गया

सरपंचों को दी गई बिना टेंडर के 21 लाख तक के काम करवाने के सरकार के निर्णय पर  बृजेंद्र सिंह ने कहा कि ये सारी आधी-अधूरी ताकतें हैं जो दी जा रही है। इनका लंबा-चौड़ा कोई औचित्य नहीं बचा है। मुझे लगता है दो महीने के बाद आचार संहिता प्रदेश में लग जाएगी। दो महीने में कितनी पंचायत कितने काम करा लेगी वो देखते है। ये मत सोचा कि सरकार का कोई मन बदला है। ये सिर्फ आने वाला चुनाव है उसको ध्यान में रखते हुए सरपंचों का जो इतना रोष था उसको किसी तरह से ठंडा करने की एक कोशिश है उससे अधिक कुछ नहीं। इस मौके राजेश नंबरदार, राममेहर दनौदा, जितेंद्र श्योकंद, राजेंद्र चहल, मनोज श्योकंद, सूरजमल श्योकंद आंध्रा, सुरेंद्र पीटीआई, चरणा शर्मा, बिजेंद्र श्योकंद, काला श्योककंद, कृष्ण श्योकंद, रामदिया, संदीप, राजबीर, विनोद श्योकंद, अनूप श्योकंद, सुरेंद्र गर्ग, प्रदीप मोर, जसवंत, राजेश श्योकंद उचाना खुर्द मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Jind News : लाठी तथा डंडो से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या, तीन लोग घायल

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जरूरतमंद बच्चों को स्कूली सामान मिला तो लौटी मुस्कान : पारूल खन्ना

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : भिवानी के बस यार्ड में सफाई के दौरान कर्मचारी को हथियारों से भरा बैग मिला