- जिला के 25 खापों के प्रधान व पदाधिकारी रहे मौजूद
(Jind News) जींद। जाट समाज द्वारा रविवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष तेजेंद्र ढुल का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें नव हिंदू वर्ष विक्रम संवत 2082 के चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा और प्रथम नवरात्रि के उपलक्ष पर जाट समाज द्वारा आयोजित जिलाध्यक्ष के सम्मान समारोह में जींद जिले से लगभग 25 खापों के प्रधान और पदाधिकारियों द्वारा जिला अध्यक्ष तिजेंद्र ढुल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष तेजेंद्र ढुल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह का अभिनंदन करते हुए समाज की सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए समाज का वचनबद्ध सहयोग मांगा।
जिसमें सभी सामाजिक संगठनों द्वारा जिलाध्यक्ष को सहयोग की गारंटी दी। जिसमें सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए सामाजिक भाईचारा और एकता, सामाजिक समानता, पारिवारिक संस्कार, वैवाहिक नैतिकता पर अपना अभिव्यक्त्तव्य के साथ समाज को जागृत करने हेतु आग्रह किया। समाज के युवाओं को नशे से दूर रहने और मोबाइल का दुरुपयोग से बचने के लिए भी जागरूक किया और और युवाओं को सामाजिक संस्कार, शिक्षा और नैतिक मूल्यों को प्रेरित किया।
भारतीय जनता पार्टी के साथ सक्रिय रूप से जुडऩे लिए आग्रह किया
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष होने के नाते तेजेंद्र ढुल ने जाट समाज के सभी खापों के पदाधिकारी और संपूर्ण जाट समाज को पहले से ज्यादा भारतीय जनता पार्टी के साथ सक्रिय रूप से जुडऩे लिए आग्रह किया। जिसमें संपूर्ण जाट समाज ने जिला अध्यक्ष को भरोसा दिलाते हुए भारतीय जनता पार्टी के साथ जुडऩे का अभिनंदन करते हुएं प्रस्ताव स्वीकार किया।
कार्यक्रम में कंडेला खाप, ढुल खाप, मोर खाप, नैन खाप, ढांडा खाप, बारह खाप, कुंडू खाप, खटकड़ खाप, बूरा खाप, देशवाल खाप, श्योकंद खाप, मालिक खाप, पूनिया खाप, भानवला खाप, राठी खाप, माजरा खाप, लोहान खाप, जाटान खाप आदि के प्रतिनिधि सहित अनेक संस्थाओं के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Jind News : हरियाणा में व्यापार को तहस-नहस कर देगा अधिनियम : पवन गर्ग