Bhiwani News : बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर भवन बनाने व पुरस्कार देने का कार्य भाजपा ने किया : किरण चौधरी

0
102
Jind News : बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर भवन बनाने व पुरस्कार देने का कार्य भाजपा ने किया : किरण चौधरी
भिवानी में खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनते हुए राज्यसभा सांसद किरण चौधरी।
  • राज्य सभा सांसद किरण चौधरी ने खुला दरबार लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं
  •  हरियाणा की तर्ज पर पंजाब सरकार किसानों को 24 फसलों पर दे न्यूनतम समर्थन मूल्य
    राममेहर शर्मा

(Jind News) भिवानी। राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य करती है और सभी क्षेत्रों का समान एवं सर्वांगीण विकास के लिए वचनबद्ध है। कांग्रेस पार्टी हर क्षेत्र में राजनीति नोटंकी करती है, उसे जनता की भलाई से कोई लेना-देना नहीं है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार 24 फसलें एमएसपी पर खरीद रही

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा प्रबंधन तथा वन नेशन-वन इलेक्शन जैसे महत्त्वपूर्ण बिलों का भी विरोध करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार 24 फसलें एमएसपी पर खरीद रही है। कांग्रेस शासित प्रदेशों में भी किसानों की सभी फसलें एमएसपी पर खरीदनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों की सुविधा के लिए भिवानी में खेल संस्थान स्थापित किया जाएगा।

रेल सुविधाओं में वृद्घि की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह स्वयं व सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी सदैव क्षेत्र के विकास व आमजन की भलाई के लिए तत्पर रहेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसान हित में जो कार्य किए हैं, वे कांग्रेस शासित राज्यों में भी ये योजनाएं लागू की जानी चाहिए।

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी राजनीति कर रही

राज्यसभा सांसद श्रीमती किरण चौधरी वीरवार को अपने आवास पर पत्रकार वार्ता उपरांत जनसमस्याएं सुन रही थी। उन्होंने कहा कि अधिकारी जन समस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका निदान करें। आमजन को मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, सरकार की योजनाओं का फायदा लेने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी राजनीति कर रही है।

कांग्रेस सांसदों ने सदन के आवश्यक कार्रवाई को होने में बाधा डाली। राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को भाजपा ने वास्तविक सम्मान देने का कार्य किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर बाबा साहेब को अंबेडकर रत्न की उपाधि देने के साथ ही उनके नाम से अंबेडकर भवन का निर्माण भी करवाया गया। कांग्रेस सिर्फ संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के नाम पर वोट बटोरने व जातिगत विभाजन में ही लगी रही। इस मौके पर किरण चौधरी ने बताया कि वन नेशन-वन इलेक्शन एक प्रगतिशील बिल है। जल्द ही इसे पास करवाया जाएगा।

किरण चौधरी ने प्रदेश में नशाखोरी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकतर नशा पंजाब से हरियाणा में प्रवेश करता है। सदस्यता अभियान युवाओं को भी प्रगतिशील सोच रखते हुए इस प्रकार के नशे से दूरी बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में भाजपा की मेंबरशिप ड्राइव जोरों से चल रहा है तथा बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी से लोग जुड़ रहे है तथा उन्होंने भी अपने मेंबरशिप का टारगेट पूरा कर लिया है।

राज्यसभा सांसद ने वीर बाल दिवस पर गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों को किया नमन

राज्य सभा सांसद किरण चौधरी ने राष्ट्र, धर्म व मातृभूमि की रक्षा के लिए गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी व बाबा फतेह सिंह जी के सर्वोच्च बलिदान दिवस पर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि साहिबजादों ने अत्यंत अल्पायु में मातृभूमि व धर्म की रक्षार्थ अधर्मियों का बहादुरी से सामना किया।

उनकी शौर्यगाथा हमारी धरोहर हैं जिसके पुण्य स्मरण को प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार वीर बाल दिवस मना रही है। उनका सर्वोच्च बलिदान मातृभूमि और स्वधर्म की रक्षा हेतु हम सभी को सदैव प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।

यह भी पढ़ें : Highways Toll Tax : सरकार ने टोल टैक्स को लेकर उठाया अहम कदम, मिलेगी छूट